संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य के लोगों को चौथी सौगात दी। शुक्रवार कोसी महासेतु का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया। इसके साथ ही पीएम ने समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर-खगड़िया खंडों के रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने उदगार प्रकट किए ।
बैरिया में बने इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। आपको बता दें कि मीठापुर से बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया गया है। आईएसबीटी से हर रोज करीब तीन हजार बसों का परिचालन होगा, जिससे रोजाना करीब 1.5 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे।
पटना के मीठापुर में नवनिर्मित कृषि भवन का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया इस भवन में एक छत के नीचे कृषि विभाग के सारे कार्यालय होंगे। कृषि भवन को ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर बनाया गया है। भवन का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। बिहार का रिकवरी रेट इम्प्रूव हो रहा है और स्थिति में उतरोत्तर सुधार हो रहा है। बिहार का रिकवरी रेट 91.17 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत से भी अधिक है।
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,465 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,49,722 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,592 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,646 एक्टिव मरीज हैं। अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 53,07,337 है।
रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 493 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 43 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
सीतामढ़ी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समाहरणालय विमर्श कक्ष में स्वीप कोषांग एवं एएमएफ कोषांग के वरीय, नोडल एवं सहायक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व की समीक्षा की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुजफ्फरपुर उप विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग की बैठक की गई।
इस दौरान जिले के तमाम वरीय नोडल एवं सहायक पदाधिकारी उपस्थित थे।
जहानाबाद में जिला पदाधिकारी ने जिले के वृद्धजन लाभार्थियों के बीच चश्में का वितरण करते हुए ‘‘उज्ज्वल दृष्टि अभियान’’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने 21 लाभुकों को चश्मा देकर योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने लाभार्थियों को स्वयं चश्मा पहनाया। वहीं लाभार्थियों द्वारा चश्मा पाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
गया जिला पदाधिकारी ने जमुआवा टोला के जीर्णोद्धार किए गए तालाब का जायजा लिया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह तालाब का जीर्णोद्धार वर्ष 2019-20 के मनरेगा प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से तालाब के बारे में जानकारी प्राप्त की।
नालंदा के हरदेव भवन में बीडीओ की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत सब्सिडी भुगतान एवं 7वीं फेज में आवेदन प्राप्ति की प्रखंडवार समीक्षा की गई । साथ ही पुराने लक्ष्य के अनुसार सौ फीसदी उपलब्धि के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नगरनौसा को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
बक्सर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर कम से कम आठ मूलभूत सुविधाएं मतदाताओं को निश्चित रूप से दिया जाना है।