शनिवार, 5 सितंबर 2020

राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक...

संवाददाता : पटना बिहार


बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :


      माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बाढ़ एवं कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा लगातार सभी उठाये जा रहे हैं उठाये जा रहे हैं। प्रतिदिन एक लाख से अधिक सैम्पल्स की जांच की जा रही है। सैंपल्स की जांच में वृद्धि होने के कारण कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है, जबकि रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है। आपको बतादें कि आज भी बिहार का रिकवरी रेट लगभग 88 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार रोजगार सृजन पर पूरा ध्यान दे रही है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 207 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 49 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

अनुमंडल कार्यालय, रजौली का निरीक्षण नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने किया इस मौके पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित तमाम कर्मियों को कार्य के सिलसिले में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परिवहन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई, इस मौ के पर जिला पदाधिकारी, वैशाली ने भाग लिया। सचिव परिवहन ने तमाम अधिकारियों को परिवहन से संबंधित कई निर्देश दिए।




खगड़िया में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ में खासकर महिलाओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने पर ज्यादा जोर दिया जाना है। इसके अलावे टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करके निर्वाचन संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है

मुजफ्फरपुर में मानसून के दौरान होने वाली विभिन्न आपदाओं के संबंध में जागरूकता, जानकारी व बचाव के तरीकों के संबंध में संवेदीकरण एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीआरआर ई-एकेडमी बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस दौरान जिले के अधिकारियों को बाढ़ आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी।

बेगूसराय में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा स्वीप के तहत "सुगमता एक्सप्रेस" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मोतिहारी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना एवं पीएसयू आधारित कलस्टर विकास योजना एवं जिला परामर्श दात्री केंद्र में काउंसलिंग एवं रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित प्रगति की जिला वार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्वी चंपारण जिला में कलस्टर के तहत स्थापित उद्योगों की विस्तार से जानकारी दी।

बेतिया में प्रधान सचिव, द्वारा जीएमसीएच का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जीएमसीएच की व्यवस्था अच्छी रखने, कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखने का निर्देश दिया। सभी व्यक्ति 2 गज दूरी का पालन करते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें इसका भी निर्देश दिया गया।

सीतामढ़ी लॉकडाउन के दौरान बाहर से आये श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक कि प्रगति की समीक्षा की। श्रम संसाधन पोर्टल पर कुल 18,532 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें 7106 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

पूर्णिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन समिति की समीक्षा बैठक की गयी। जिले में रोजगार व विकास हेतु केला प्रोसेसिंग, बैग निर्माण, मखाना पैकेजिंग, अगरबत्ती उद्योग और कारपेंटर के कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।

गया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ व अन्य त्योहारों को लेकर जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था, भूमि विवाद संबंधी कार्रवाई एवं मद्य निषेध पर कार्रवाई के संबंध में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।