सोमवार, 21 सितंबर 2020

स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध बेवजह गैर जरूरत दवाएं खरीदने के आरोप में पी.ई. दर्ज कर जांच करने की अनुमति दी...

संवाददाता : रांची झारखंड


      मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक दैनिक समाचार पत्र के रांची संस्करण में 17 दिसंबर 2018 को 50 करोड़ की दवा सड़ने के संबंध में प्रकाशित समाचार में स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध बेवजह गैर जरूरत दवाएं खरीदने के आरोप में पी.ई. दर्ज कर जांच करने की अनुमति दी है।



यह मामला क्रय की गई दवाइयां उनका रखरखाव संबंधित जिलों में आपूर्ति करने जैसे नीतिजनक विषय अंतर्गत हैं। इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अनुशंसा एवं सत्यापनकर्ता के गोपनीय सत्यापन आसूचना की प्रति संबंधित विभाग/स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजते हुए पीoo दर्ज कर जांच करने के बिंदु पर मंतव्य की मांग की गई है।