शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

टै्फिक कंट्रोल बोर्ड की 80वीं बैठक शहर के 74 स्थानों पर किया जाएगा सुधार...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की 80वीं बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक में आरटीओ -जयपुर ने 74 ऎसे स्थान चिन्हि्त किए जिनके दुर्घटना आंकडे उपलब्ध है तथा अस्थाई अतिक्रमण, संकेतों का अभाव एवं इंजीनियरिंग की कमी पाई गई। इन स्थानों पर सुधार कार्य किए जाने के लिए 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है जो सात दिवस में उक्त स्थानों का निरीक्षण कर ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड के समक्ष रिपोर्ट पेश करेगी।

 


 

बैठक में निर्णय लिया गया कि जेडीए, नगर निगम एवं ट्रेफिक पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ऎसे स्थानों से अतिक्रमण हटवाए जाएंगे।


अक्टूबर के अंत तक किया जाएगा रिंग रोड पर यातायात शुरू बैठक में जानकार दी गई कि एनएचएआई द्वारा निर्माण करवाई जा रही दक्षिणी रिंग रोड-अजमेर रोड-आगरा रोड के मध्य का कार्य अक्टूबर-2020 के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

बैठक में जेडीए सचिव, निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय, निदेशक वित्त, डीसीपी-ट्रेफिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रेफिक, आरटीओ-जयपुर, अतिरिक्त आयुक्त-नगर निगम, एनएचएआई के प्रतिनिधि, मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि, जेएमआरसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।