शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

गाँधी सप्ताह के तहत ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन...

 संदीप सिंह ठाकुर @ बिलासपुर छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण काल में शिक्षक दंपत्ति द्वारा प्रदेश सरकार के नियमो का पालन करते हुए बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा है। जो अंचल के बच्चों के लिए सार्थक साबित हो रहा है।

 

बेलगहना के व्याख्याता अरविंद कुमार पाण्डेय और सहायक शिक्षिका प्रतिभा पाण्डेय के द्वारा गाँधी सप्ताह का आयोजन किया गया। वही आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ऑनलाइन गीत, कविता, भाषण, पेंटिंग समेत स्लोगन की प्रस्तुति किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर  "मेरे गुरुदेव मेरी प्रेरणा" कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमे  छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से अलग अलग विधाओं में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसको लेकर सहायक शिक्षिका प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कार्यक्रम में सप्ताहवार शिक्षा विभाग के अलग अलग अधिकारियों ने भी शिरकत की।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में " पढ़ाई तुंहर दुआर" कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय वेबिनार में बिलासपुर जिले से प्रतिनिधित्व प्रतिभा पाण्डेय एवं अरविंद कुमार पाण्डेय शिक्षक दम्पत्ति का ऑनलाइन क्विज कार्यक्रम में रहा है जिसका नाम "मैं हव हुशियार,बइठे अपन घर दुआर" रखा गया है।

जिसकी सराहना पूरे राज्य में की जा रही है। इस बीच गाँधी सप्ताह कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।