सोमवार, 2 नवंबर 2020

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आम चुनाव 2020 जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में कुल 58.31 प्रतिशत मतदान...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में रविवार, 1 नवम्बर को जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में मतदान शांतिपूर्ण, सुगम एवं व्यवस्थित तरीके से पूर्ण हुआ। कुल 12 लाख 29 हजार 201 मतदाताओं में से कुल 7 लाख 16 हजार 787 मतदाताओं ने अर्थात 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना पर विशेष जोर रहा।
 
 जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि रविवार को मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजेशन, मास्क, उचित दूरी एवं अन्य कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही मतदान सम्पन्न हुआ। इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या होने के कारण कहीं भी भीड़-भाड़ एवं अधिक लम्बी लाइनें नहीं लगीं जिससे मतदान बहुत ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में कुल 12 लाख 29 हजार 201 मतदाताओं में से 1 लाख 93 हजार 776 अर्थात 15.76 प्रतिशत मतदाता प्रातः 10 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। दोपहर 1 बजे तक कुल 4 लाख 20 हजार 790 अर्थात 34.23 प्रतिशत मतदाता अपना मत दे चुके थे एवं अपराह्न 3 बजे तक यह प्रतिशत 45.83 प्रतिशत हो चुका था अर्थात 5 लाख 63 हजार 368 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इसी प्रकार शाम 5ः30 बजे तक 7 लाख 12 हजार 635 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। यह मतदान प्रतिशत 57.98 रहा। गुरूवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर के लिए कुल 7 लाख 16 हजार 787 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया अर्थात कुल मतदान प्रतिशत 58.31 रहा। 
 
48 कोविड पॉजिटिव मतदाताओं ने भी किया अपने मताधिकार का उपयोग
 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर के लिए सदस्यों के निर्वाचन हेतु कुल 48 कोविड पॉजिटिव मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार उनसे पहले ही सम्पर्क कर उनकी मतदान की इच्छा पर प्रोटोकॉल के अनुसार सारा प्रबन्ध किया गया। इन मतदाताओं से मतदान सबसे अन्त में करवाया गया।