शनिवार, 14 नवंबर 2020

केंद्र सरकार ने कुंभ मेले को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत 84.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

दीपावली पर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री के अनुरोध पर कुंभ मेले को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत 84.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अन्य गतिविधियों के लिए 79.12 करोड़, पेयजल निगम को 2.55 करोड़ एवं उत्तराखंड जल संस्थान को 2.92 करोड़ रुपये इसमें शामिल है।

इसके अलावा कुंभ के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश क्षेत्र में त्रिवेणी घाट पर सरस्वती नाले की टेपिंग के कारण क्षतिग्रस्त घाट एवं प्लेटफार्म पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ व हरिद्वार में जालोत्सरण योजना में सीवर लाइन को बदलने आदि के लिए 4.87 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है।