रविवार, 29 नवंबर 2020

भोपाल सेंट्रल जेल में स्त्री रोग जाँच शिविर आयोजित...

 संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश

महिला चिकित्सकों के निर्देशन में महिला प्रहरियों एवं महिला बंदियों में बैक्टीरियल वेजाइनोसिस रोग की जाँच हेतु भोपाल सेंट्रल जेल और आरटीएस लाइफ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जाँच शिविर आयोजित हुआ।

भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि शिविर के माध्यम से 112 महिला प्रहरियों और महिला बंदियों में संक्रमण की जाँच की गई।

शिविर में महिलाओं को उक्त गंभीर रोग से बचाव एवं निदान के उपायों से अवगत कराया गया। महिलाएँ स्वयं URS-SAKHI स्ट्रिप का उपयोग कर इस रोग की जाँच कर सकती हैं। शिविर में डॉ. तनूजा सक्सेना, डॉ. प्रमेन्द्र शर्मा, छाया गढवाल, जया यादव इत्यादि चिकित्सक उपस्थित थे।