मंगलवार, 3 नवंबर 2020

अनलाॅक में कोरोना संक्रमण के दौरान देश की आर्थिक व्यवस्था यूपी की अर्थव्यवस्था सुधरी...

 संवाददाता : लख़नऊ उत्तरप्रदेश 

कोरोना संक्रमण के दौरान देश की आर्थिक व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा, है. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आर्थिक रीढ़ को भी कोविड 19 ने खूब नुकसान पहुंचाया, लेकिन अब योगी सरकार को अनलॉक के बाद जबरदस्त फायदा हो रहा है. तीज-त्योहारों के सीजन और लोगों की शॉपिंग का सीधा फायदा सरकार की जेब में जा रहा है. बाजार में रफ्तार आने के बाद उत्तर प्रदेश को आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में गिरावट के साथ ही आर्थिक मोर्चे पर प्रदेश सरकार को फायदा होने लगा है. दशहरा,नवरात्र और दिवाली के लिए जमकर हुई खरीदारी से योगी सरकार की अक्टूबर की कमाई 10 हजार करोड़ पहुंच चुकी है. अनलॉक के बाद बाजार को रफ्तार देने की कोशिश का नतीजा ही है कि अक्टूबर में कमाई 9995.2 करोड़ पहुंच गई है. वेट ,स्टांप रजिस्ट्रेशन ,वाहन कर, विद्युत कर ,समेत कई सेक्टर्स में राजस्व मिलने के बाद सरकार को ये फायदा हुआ है।

उत्तर प्रदेश में राज्य वस्तु और सेवा कर सितंबर 2020 में जहां 1695.82 करोड़ था वहीं अक्टूबर 2020 में बढ़कर 3027 .35 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं राज्य उत्पाद शुल्क जो सितंबर 2020 में 2141.27 करोड़ था, वो अक्टूबर 2030 में 2089.34 करोड़ रुपये हो गया।

स्टांप एवं पंजीकरण शुल्क 1436. 92 करोड़ों रुपए था, वहीं अक्टूबर 2020 में ये 1603 . 17 करोड़ रुपए हो गया. बिक्री व्यापार सितंबर 2020 में 1706 करोड़ों रुपए था वहीं अक्टूबर में 1784.67 करोड़ों रुपए हो गया.वाहन कर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. वाहन कर सितंबर 2020 में 439. 61 करोड़ों रुपए था वहीं अक्टूबर 2020 में 486.08 करोड रुपए रहा. इसके अलावा भूतत्व और खनिकर्म में भी बढ़ोतरी देखने को मिली जिसमें सितंबर 2020 में 182.88 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, वहीं अक्टूबर 2020 में 243. 36 करोड़ों रुपए कमाई हुई।