बुधवार, 18 नवंबर 2020

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीसरे वार्षिक ब्‍लूमबर्ग न्‍यू इकोनॉमी फोरम को संबोधित करेंगे…

 संवाददाता : नई दिल्ली

प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे तीसरे वार्षिक ब्लू्मबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम की बैठक को संबोधित करेंगे।

ब्लू्मबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम की स्‍थापना मिशेल ब्‍लूमबर्ग ने वर्ष 2018 में की थी। यह फोरम विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था के ऐतिहासिक अंतरण के समय उसके सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों के लिए कार्रवाई योग्‍य समाधान सुझाने के वास्‍ते वैश्विक समुदाय के नेताओं को विचार-विमर्श के लिए मंच उपलब्‍ध कराता है।

फोरम की पहली उद्घाटन बैठक सिंगापुर में और दूसरी वार्षिक बैठक बीजिंग में हुई थी। इनमें वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था प्रबंधन, व्‍यापार एवं निवेश, प्रौद्योगिकी, पूंजी बाजार, शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन और समन्‍वय जैसे विषयों पर बातचीत हुई थी।

इस वर्ष वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना कर रही है। अत: फोरम की बैठक में विचार-विमर्श अर्थव्‍यवस्‍था को सुदृढ़ बनाने के उपाय करने और भविष्‍य के लिए रणनीति तैयार करने पर केन्द्रित रहेगा।