संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
बागेश्वर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए हरीश मेहरा के कंप्यूटर सेंटर व शांति देवी की जय मॉ भगवती बेकरी का जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ हर बेरोजगार युवा को उठाना चाहिए। स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग के लिए सरकार के स्तर से हर संभव मदद की जा रही है।
जिन लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार आरंभ किया है वह बधाई के पात्र हैं। अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।