शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

बजट 2020 ने पंजाब के हर वर्ग को किया निराश : हरपाल सिंह चीमा आप विधायक

संवाददाता : पंजाब


       विधानसभा के बजट सत्र के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।जिसमें विधायक हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने कहा कि इस बजट ने हर वर्ग को निराश किया है। चाहे वह दलित वर्ग हो, कर्मचारी हो विद्यार्थी हो या किसान हो सभी को इस बजट ने निराश किया है। उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बजट की बरी किया पढ़ेंगे और विधानसभा में इस बाबत चर्चा भी करेंगे।



आप के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि 3 साल पहले 2017 में पंजाब पर 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपए का कर्जा था। जो कांग्रेस की 3 साल की सरकार ने 2 लाख 49 हजार करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार माइनिंग,शराब, ट्रांसपोर्ट और केवल माफिया पर कंट्रोल करती, तो हर साल होने वाला 23 से 24 हजार करोड़ का कर्जा पंजाब पर न पड़ता। उन्होंने कहा कि पंजाब बिजली बोर्ड 80 करोड़ के फायदे में है, तो सरकार के 3 साल के कार्यकाल में बिजली के रेट 18 बार क्यों बढ़े।


उन्होंने कहा कि पंजाब की इकोनामी को सही दिशा में लाने के लिए सरकार ने कोई भी रोड मैप नहीं बनाया है। जिससे पंजाब की अर्थव्यवस्था में स्थिरता नज़र आए। उन्होंने कहा कि अभी तक के बजट सेशन में बजट में पंजाब के हर वर्ग को निराश किया है, और कई ऐसे पॉइंट है जिन्हें वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भूल गए हैं।