बुधवार, 14 अप्रैल 2021

संवाददाता : नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार से सीबीएसई की परीक्षा रद्द करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीबीएसई की परीक्षा में 6 लाख बच्चे बैठेंगे और एक लाख से अधिक शिक्षक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर में युवा ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली में 65 फीसद कोरोना मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं। अस्पतालों को बैंक्विट हॉल से अटैच किया जा रहा है। कम गंभीर मरीजों का बैंक्विट हॉल में और ज्यादा गंभीर मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते अस्पतालों में प्लांड सर्जरी दो-तीन महीने के लिए स्थगित रहेगी। अस्पतालों में भर्ती जिन मरीजों को बेड की जरूरत नहीं है, उनसे बेड खाली करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि गंभीर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध रहे। सीएम ने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने की अपील की है। 
 
हमारे से लिए युवाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा बेहद जरूरी, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें- अरविंद केजरीवाल
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के संबंध डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम ने कहा कि कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 13,500 केस हो चुके हैं। 13,500 केस बहुत ज्यादा हैं। बीते नवंबर में जो पिक आई थी, उस दौरान अधिकतम 8,500 केस आए थे। हम सभी जानते हैं कि इस बार की लहर बहुत खतरनाक है। इस वाली लहर में युवा काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। पिछले 10-15 दिनों का डेटा दिखाता है कि कोरोना के अभी तक जो मरीज आए हैं, उसमें से 65 फीसद मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं। मैं सभी युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि आप देश के लिए बहुत कीमती हैं। आप लोग अपने परिवार के लिए बहुत कीमती हैं। आपकी जिंदगी, आपका स्वास्थ और आपकी सुरक्षा हम सबके लिए बेहद जरूरी है। 
 
45 साल से उपर उम्र के लोग तत्काल वैक्सीन लगवाएं, सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त है- अरविंद केजरीवाल
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि युवाओं के ऊपर अपने माता-पिता, अपनी पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी है। युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और दो वक्त रोटी कमाने के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन घर से तभी निकलें, जब बहुत जरूरी हो। साथ ही, जब घर से निकलें, तो कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। सभी को कोविड के प्रोटोकाल को बहुत ही कड़ाई के साथ पालन करना है। सभी को मास्क पहन कर रखना है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। अगर आप 45 साल से ऊपर के उम्र के हैं, तो तुरंत सरकारी अस्पतालों जाकर वैक्सीनेशन करा लीजिए। सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन निशुल्क है। हमने कई अस्पतालों को 24 घंटे के लिए खोल रखा है। 

केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षा रद्द की जाए, बहुत बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है - अरविंद केजरीवाल
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है। अभी सीबीएसई की परीक्षा आने वाली है। इस परीक्षा में दिल्ली के 6 लाख बच्चे बैठेंगे और परीक्षा को संपन्न कराने में करीब एक लाख शिक्षक शामिल होंगे। सीबीएसई के परीक्षा केंद्र कोरोना के बहुत बड़े हॉटस्पॉट बन सकते हैं और बहुत बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। बच्चों की जिंदगी और उनकी सेहत हमारे लिए बहुत जरूरी है। मेरी हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षा को रद्द किया जाए। इसके एवज में कई और तरीके निकाले जा सकते हैं। ऑनलाइन या इंटरनल एसेसमेंट कर उसके आधार पर इस बार बच्चों को पास किया जा सकता है, लेकिन सीबीएसई की परीक्षा को रद्द करना बहुत जरूरी है। जहां पर भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप आया है, कई देशों ने अपने-अपने यहां परीक्षाएं स्थगित कर दिए हैं। हमारे देश के अंदर भी कई राज्य सरकारों ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षा को रद्द किया जाए। 
 
अस्पतालों को बैंक्विट हॉल से अटैच कर रहे, कम गंभीर मरीज बैंक्विट हॉल में और ज्यादा गंभीर मरीज अस्पताल में रहेंगे- अरविंद केजरीवाल
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि हमने कहा था कि हम लाॅकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा काबू में रहे। हमने कल सभी अधिकारियों और मेडिकल स्टाॅफ के साथ बैठक कर बहुत बड़े स्तर पर योजना बनाई है। हम बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ बैंक्विट हॉल और होटल को अटैच कर रहे हैं। मसलन, किसी अस्पताल के अंदर 100 बेड है और उसके साथ हमने एक बैंक्विट हॉल को अटैच कर दिया और उस बैंक्विट हाल में भी 100 बेड है, तो इससे बेड की संख्या बढ़ जाएगी।  कोरोना के जो थोड़े से कम गंभीर वाले मरीज होंगे, उनको हम बैंक्विट हॉल में शिफ्ट कर देंगे और अस्पतालों में केवल गंभीर मरीज ही रखे जाएंगे। अगर किसी को केवल ऑक्सीजन की जरूरत है, तो उसे बैंक्विट हाॅल में भी दे सकते हैं। एलएनजेपी के सामने एक बैंक्विट हाॅल है। उससे बैंक्विट हॉल में अगर आॅक्सीजन का भी इंतजाम कर देंगे और किसी को सिर्फ आक्सीजन की जरूरत है, तो उसका इलाज उसमें हो सकता है। इस तरह से हम बहुत बड़े स्तर पर बेड की क्षमता बना रहे हैं। इसके अलावा, कुछ सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को हमने पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया है। मैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी के सहयोग की अपील करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी अस्पताल वाले और सभी लोग इसमें हमारी मदद करेंगे। 
 
अस्पतालों में प्लांड सर्जरी दो-तीन महीने के लिए स्थगित रहेगी- अरविंद केजरीवाल
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड घोषित किए गए 14 अस्पतालों के अलावा भी बहुत सारे अस्पताल हैं। दिल्ली में अगर कोई प्लांड सर्जरी है, जैसे किसी को घुटने का रिप्लेसमेंट कराना है। यह सर्जरी 2 से 3 महीने बाद में भी हो सकती है। प्लांड सर्जरी थोड़ा ज्यादा होती हैं, जबकि इमरजेंसी कम होती है। इसलिए प्लांड सर्जरी को हम थोड़ा बाद में करें। हमारे सबसे महत्वपूर्ण यह होगा कि हम अपने अस्पताल प्रबंधन को कितनी कड़ाई के साथ ठीक रख पाते हैं। अगर हमने अस्पताल और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन को ठीक कर लिया, तो हम इस चौथी लहर से बहुत अच्छे से पार पा पाएंगे। 
 
जिन मरीजों को बेड की जरूरत नहीं, उनसे बेड खाली करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि गंभीर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध रहे- अरविंद केजरीवाल
 
सीएम ने कहा कि हमने कल से एक और अभ्यास शुरू किया है कि अस्पताल में भर्ती एक-एक मरीजो को देखा जा रहा है। वहां के डॉक्टर चेक कर रहे हैं कि अगर वह मरीज घर में ठीक हो सकता है, तो उस मरीज से अनुरोध किया जा रहा है कि आप अस्पताल का बेड कर खाली कर अपने घर पर चले जाइए। हम आपको घर भेज कर अपना पल्ला नहीं झाड़ रहे हैं। हम घर पर भी आपकी लगातार निगरानी करेंगे। हमारे डॉक्टर आपको लगातार फोन करते रहेंगे। आपको आॅक्सीमीटर देकर घर भेजा जाएगा। अगर आपकी तबीयत जरा सा भी गंभीर हुई, तो हम वापस आपको अस्पताल ले आएंगे। दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में वहां के डॉक्टरों की टीम विश्लेषण कर रही हैं कि अगर आपको बेड की जरूरत नहीं है, तो आप से अनुरोध किया जाएगा कि आप घर जाकर अपना इलाज करा लीजिए या पास के बैंक्विट हॉल में शिफ्ट हो जाइए। इसमें मेरी आप सभी से अनुरोध है कि आप डॉक्टर की सलाह के मुताबिक, उनके साथ सहयोग करें और जिद न करें, क्योंकि हमें पूरी दिल्ली को संभालना है। हमारे लिए हर जान कीमती है। हमें सबकी जान बचानी है और सबके स्वास्थ्य चिंता करनी है। 
 
कोरोना से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं- अरविंद केजरीवाल
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वालों से अपील है कि पिछली बार जब कोरोना हुआ था, तब आप सब लोगों ने बढ़-चढ़कर प्लाज्मा दान किया था। पिछले तीन-चार महीने में कोरोना कम हो गया था, लोगों ने प्लाज्मा दान करना बंद कर दिया था और प्लाज्मा की मांग भी बहुत कम हो गई थी। अब स्टॉक में प्लाज्मा बहुत कम है और प्रतिदिन प्लाज्मा की बहुत ज्यादा मांग आ रही है। आप सब लोगों से निवेदन है कि अगर आप पिछले कुछ दिनों में बीमार हुए और ठीक हो गए हैं, तो आप एलएनजेपी, राजीव गांधी या आईएलबीएस अस्पताल में जाकर प्लाज्मा दान कीजिए, ताकि आपके प्लाज्मा से दूसरे लोगों को बचाया जान बचाई जा सके। यही समय है, जब हमें अपना स्वास्थ्य छोड़ कर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। चाहे पड़ोसी की मदद हो, चाहे दिल्ली में किसी और की मदद हो या फिर देश में किसी की मदद है, अगर हम सब लोग मिलकर एक परिवार की तरह काम करेंगे, तो हमने जैसे पिछले तीन लहर का मुकाबला किया था, हम इस चौथी लहर का मुकाबला सफलतापूर्वक कर पाएंगे।

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मौर्य ने कहा कि संविधान बनाने वाले बाबा साहेब का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान रहा है। डा0 आंबेडकर एक महान राजनीतिज्ञ, इतिहासकार, कानूनविद्, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षक और क्रांतिकारी होने के साथ साथ एक कर्मठ समाज सुधारक भी थे। बाबा साहेब ने कहा था ‘‘न्याय, बंधुत्व, समता और स्वतंत्रता से युक्त समाज ही मेरा आदर्श समाज है’’। उन्होंने कहा कि युवाओं को बाबा साहेब की पुस्तकें पढ़नी चाहिए। उनके विचार तथा उनका जीवन चरित्र प्रेरणादायी है। कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए कमजोर वर्ग की सहायता करके हम बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

बैशाखी के शुभ मुहूर्त पर हरकी पैड़ी में शाही स्नान शुरू होने से पहले गंगा मां की पूजा अर्चना और पवित्र जल का आचमन करते मेलाधिकारी दीपक रावत और पुलिस–प्रशासन के अन्य अधिकारी। मेलाधिकारी ने शाही स्नान के शांतिपूर्वक व निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना मां गंगा से की।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने मंगलवार को उत्तराखण्ड विधानसभा की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘उद्भव’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनहित के कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ करने चाहिए। जनमानस की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ किया जाना चाहिए। कहा कि विधानसभा राज्य में लोकतन्त्र की प्रतिनिधि सभा है। यहाँ जनहित के प्रस्ताव पारित किये जाते हैं। सभी से अपेक्षा की जाती है कि वे आमजन के दुख-दर्द को अपना समझें तथा उनकी प्रगति एवं कल्याण के लिये कार्य करें। राज्यपाल महोदया ने आम जनता और कुंभ स्नान के लिए आने वाले संत समाज व श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में बने आस्था पथ पर सबसे बड़े दीपक (तेल का दिया) का उद्घाटन किया। दिये को स्थापित करने वाली कंपनी MI का दावा है कि यह दिया विश्व का सबसे बड़ा तेल से जलने वाला दिया है, जिसकी क्षमता 2247 लीटर है। इसे 19 oct 2020 को कलकत्ता में प्रज्जवलित किया गया था, जिसे अब आस्था पथ हरिद्वार में पुनर्स्थापित किया गया है। इस दिये का गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है।

मेलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन में 14 अप्रैल को बैशाखी पर्व के शुभ अवसर पर होने वाले शाही स्नान की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक अति-महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लेकर शाही स्नान के लिए सभी को पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन करने को कहा।

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की 8वीं बैठक के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा ही तीसरे कृषि रोडमैप के बचे हुये कार्यकाल में लक्ष्य को कितना प्राप्त कर पाये हैं और बचे हुये कार्यों को कैसे पूर्ण करें, इसकी समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया।

👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता को और बढ़ायें। महिला दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने को लेकर जो निर्णय लिये गये हैं, उस पर तेजी से काम करें। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के अंतर्गत राज्य की जलवायु के अनुकूल गाय के नस्लों को बढ़ावा देने के लिए भी काम करने का निर्देश दिया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर थाली में एक बिहारी व्यंजन के सपने को पूरा करना है। सीवान में चौर क्षेत्रों को विकसित करने को लेकर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। राज्य के चौर क्षेत्रों के विकास से कृषि क्षेत्र के कई अवयवों का उत्पादन बढ़ेगा और इसका लाभ किसानों को मिलेगा। इस संबंध में किसानों को प्रेरित करें।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रोह प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनिटाइजर का उपयोग एवं पंचायत रोस्टर के अनुसार वैक्सीनेशन करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सिवान के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता, उप-विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ कोविड-19 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
 
👉 अरवल की जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी ने जिले में विभिन्न कोविड कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया एवं संक्रमण से बचाव हेतु कई आवश्यक दिया-निर्देश दिया।
 
👉 बक्सर के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लगातार लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने हेतु जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।
 
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकान के चयन हेतु जिला चयन समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए सूची का प्रकाशन निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंने कार्य में प्रगति लाने तथा अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
 
👉 किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से पंचायत चुनाव, 2021 की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत ‘अभियान किताब दान’ के तहत पुस्तकालय के बेहतर संचालन हेतु गठित पुस्तकालय कमिटी की अनुमंडल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बाढ़ के दौरान वितरण की जाने वाली सहायता राशि के संबंध में बाढ़ प्रभावितों की सूची तैयार करने से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस मौके पर बाढ़ प्रभावित अंचलों के अंचलाधिकारी, अपर समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

आध्यात्मिकता सभी धर्मों का आधार है : उपराष्ट्रपति

 संवाददाता : नई दिल्ली

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज समाज में हर प्रकार के लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने और महिलाओं के लिए जीवन के हर क्षेत्र में समान अधिकार सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

सोमवार नई दिल्ली में ब्रह्म कुमारियों की पूर्व प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करते हुए, उपराष्ट्रपति ने महिलाओं के नेतृत्व में चलने वाली एक संस्था के रूप में ब्रह्म कुमारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह विश्वव्यापी आंदोलन महिलाओं के सशक्तीकरण और स्वतंत्रता का एक आदर्श चैंपियन रहा है। यह इस तथ्य को प्रदर्शित करता है कि आध्यात्मिक सिद्धि लिंग-भेद से परे होती है।

वैदिक काल की दो प्रसिद्ध महिला विद्वानों - गार्गी और मैत्रेयी - का उल्लेख करते हुए नायडू ने कहा कि भारत में हर क्षेत्र में महिला नेतृत्व का एक समृद्ध इतिहास रहा है। प्राचीन भारत में दिव्य स्त्री को ‘शक्ति’ के रूप में पूजे जाने के तथ्य का उल्लेख करते हुए, उन्होंने समाज में महिलाओं के खिलाफ व्यापक भेदभाव के रूप में परिलक्षित हो रही मूल्यों में गिरावट की प्रक्रिया को उलटने का आह्वान किया।

वर्ष 2019 में ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर में श्रद्धेय दादी जानकी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए, उपराष्ट्रपति ने उन्हें समकालीन समय के अग्रणी आध्यात्मिक नेताओं में से एक बताया। दादी को शांति और धैर्य की अभिव्यक्ति करार देते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने अंतिम समय तक वही किया, जिसका वो उपदेश देती थीं। उन्होंने कहा, दुनिया भर में फैली ब्रह्म कुमारियां दादी के जीवन के मूल्यों और सिद्धांतों का एक जीवंत उदाहरण हैं।

उपराष्ट्रपति ने लोगों को दादीजी के जीवन, जोकि भगवान और मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित था, से प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए कहा कि दुनिया को उनकी तरह की सुकून देने वाली आवाजों की अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि “उनकी शिक्षाएं राजयोग पर केंद्रित हैं, उनकी दयालुता, 'सेवा' और सादगी के गुण वास्तव में सभी के लिए अनुकरणीय हैं।” उन्होंने एक बेहतर भारत, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और वह दूसरों के साथ पूर्ण सदभाव के साथ रहे, के निर्माण के लिए लैंगिक भेदभाव, जातिवाद और सांप्रदायिकता जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने का आह्वान किया । उन्होंने यह भी कहा कि ‘साझा और देखभाल करने’  और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भारतीय सभ्यतागत मूल्य स्थायी विश्व शांति के मार्ग हैं।

इस बात पर जोर देते हुए कि आध्यात्मिकता सभी धर्मों का आधार है, नायडू ने कहा कि केवल आध्यात्मिक ज्ञान ही दुनिया में सच्ची शांति, एकता और सदभाव सुनिश्चित कर सकता है। इस तथ्य को रेखांकित करते हुए कि आज की व्यक्तिवादी जीवन शैली ने लोगों के सामाजिक या प्राकृतिक वातावरण के साथ संघर्ष की संभावना को बढ़ा दिया है, उपराष्ट्रपति ने कहा कि आध्यात्मिकता व्यक्ति को अपने सामाजिक और प्राकृतिक वातावरण के साथ एकाकार करती है।

दूसरों की सेवा करने में आनंद लेने के दादी जानकी के दर्शन के पालन पर जोर देते हुए, नायडू ने सभी से आग्रह किया कि वे वर्तमान कोविड -19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करें और उनका साथ दें।उन्होंने कहा कि यह एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है कि सरकार एक असाधारण आध्यात्मिक शिक्षक की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए एक डाक टिकट जारी कर रही है।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सीबीआई के पूर्व निदेशक डी.आर. कार्तिकेयन, ब्रह्म कुमारी बहन आशा, ब्रह्म कुमारी बहन शिवानी, मृत्युंजय एवं अन्य उपस्थित थे। दुनिया भर के ब्रह्म कुमारी संगठन के सदस्य भी इस आयोजन में शामिल हुए।

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य में योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाओं को विकसित कर खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों हेतु अवस्थापना सुविधाओं का विकास पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल नीति को प्रभावी रूप से संचालित करते हुए प्रदेश को खेलों के मानचित्र में देश के प्रथम 05 राज्यों में स्थापित करना उद्देश्य होना चाहिए।

सचिवालय में आयोजित पत्रकारों से वर्चुअली बातचीत में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज हुए शाही स्नान में अखाड़ों के संत समाज से लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुंभ 2021 में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। उन्होंने कहा कि सोमवती अमावस्या पर हुए दूसरे शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह रहा। सुबह आठ बजे तक ही 15 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।

उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि शाही स्नान के समापन तक करीब 35 लाख श्रद्धालु स्नान कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की विपरीत परिस्थितियों में हो रहे कुंभ के आयोजन में चुनौतियां बहुत हैं। लेकिन हमारी सरकार ने उस चुनौती का स्वीकार किया है और कुंभ को दिव्यता और भव्यता के साथ सुरक्षित ढंग से संपंन कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ। महेंद्र नाथ पांडे , केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, भारत सरकार राज कुमार सिंह , प्रदेश के कौशल विकास मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की वर्चुअल उपस्थिति में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरिद्वार कुंभ मेले में स्किल इंडिया पैवेलियन का डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के कौशल विकास के साथ ही आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि स्किल इंडिया पैवेलियन के द्वारा देश के युवाओं का कौशल विकास होगा और वे एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम.एस.एम.ई. तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से देव सुमन नगर मण्डल के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्षदगणों से विकास कार्यो की प्रगति एवं इनमें आ रही समस्याओं पर वार्ता की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में सभी पदाधिकारी एवं पार्षदगण अपना ध्यान रखें और कोविड नियमावली का अनिवार्य तौर पर पालन करें। उन्होनें सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे हवन-पूजन एवं मंगलकामनाओं के कारण वह अब बिल्कुल स्वस्थ हैं।

उन्होंने पार्षदों को कहा कि समय कम है इसलिए हमें 20-20 खेलना है। काबीना मंत्री ने वार्डो में सड़कों, विद्युत, पेयजल, सीवर, सामुदायिक भवन आदि से सम्बन्धित आम नागरिकों की समस्याओं को जाना तथा उनका समाधान निकाला और जलसंस्थान, विद्युत एवं नगर निगम के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने चिड़ोवाली में विधायक निधि से 10 लाख एवं आर्यनगर में 10 लाख दिये जाने की घोषणा भी की। मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल एवं सभी पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वर्चुअल बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश, चुन्नीलाल, नन्दनी शर्मा, विमलेश ठाकुर, सुन्दर सिंह कोठाल आदि उपस्थित रहे।

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विकास मिशन के ‘शासी निकाय’ बैठक की गयी। बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी एवं अन्य विभागों के मंत्री तथा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और सजग रहना होगा, तभी इससे मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है।
 
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि की रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं मास्क चेकिंग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोविड टीकाकरण कार्य के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इसकी रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु विभिन्न सार्वजानिक स्थलों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की गईl
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अकबरपुर स्वास्थ्य उप केंद्र, पंचरुखी एवं गोविंदपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
 
👉 गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अंतर्गत मातृ शिशु अस्पताल (एम.एम.सी.एच, ब्लॉक) का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर टेस्टिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के कार्य में और तेजी लाने का दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 वैशाली की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु महाराष्ट्र से आ रही ट्रेनों के यात्रियों की प्टेलफॉर्म पर ही मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की।बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने की समीक्षा
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद डॉ. संजय जयसवाल पश्चिम चंपारण, सांसद राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण, सांसद रामा देवी, शिवहर सहित पूर्वी चंपारण जिले के एम.एल.सी. और विधायकगण के साथ कोविड-19 के प्रबंधन पर बैठक कर चर्चा की।

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

‘टीका उत्सव’ कोरोना के विरुद्ध दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत है : प्रधानमंत्री

 संवाददाता : नई दिल्ली

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने ‘टीका उत्सव’ वैक्सीनेशन  पर्व को कोरोना के विरुद्ध दूसरी बड़ी लड़ाई कहा है और व्यक्तिगत स्वच्छता के साथसाथ सामाजिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया है।यह उत्सव आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर शुरू हुआ है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती तक चलेगा।

इस अवसर पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने इस अभियान के सम्बन्ध में चार बिन्दुओं पर बल दिया।पहला, हर एकटीका लगवाए, अर्थात ऐसे व्यक्ति जो  स्वयं को टीका लगवाने के लिए नहीं जा सकते, जैसे कि अनपढ़ एवं वृद्ध जन, उनकी सहायता करें।दूसरा, हर एक- दूसरे का उपचार करे, ऐसा उन लोगों को कोरोना का उपचार दिलवाने के लिए है जिनके पास इसकी जानकारी नहीं है और इसके लिए आवश्यक संसाधन नहीं है।

तीसरा, हर एक – दूसरे को बचाए, अर्थात मै मास्क पहनूंगा और अपने अलावा औरों को बचाऊंगा।  इस पर जोर दिया जाना चाहिए और अंत में ‘सूक्ष्म संगरोध क्षेत्र’ (माइक्रोकन्टेनमेंट जोन्स) बनाने के लिए समाज और जनता को पहल करनी होगी। यदि कोरोना संक्रमण का एक भी प्रमाणित मामला सामने आता है तो परिवार के सदस्यों और समाज के लोगों को ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन्स’ बनाने होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसी घनी जनसंख्या वाले देश में ‘माइक्रो  कन्टेनमेंट जोन्स’  कोरोना के विरुद्ध लड़ाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

प्रधानमंत्री ने परीक्षण करने और जागरूकता बढाने की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने हर पात्र व्यक्ति से टीका लगवाने के लिए कहा,उन्होंने कहा कि ऐसा करना समाज और प्रशासन दोनों का पहला प्रयास होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि हमें वैक्सीन की शून्य बर्बादी (जीरो वैक्सीन वेस्टेज) की दिशा में बढना होगाउन्होंने कहा कि टीकाकरण क्षमता का सर्वोत्म उपयोग ही हमारी क्षमता बढाने का रास्ता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन्स’ के बारे में जागरूक होने से ही हमारीसफलता का निर्धारण होगा इसके लिए हमे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना, सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण  और  मास्क पहनने एवं अन्य निर्देशों का पालन करने जैसे कोविड उचित व्यवहार का हम सब कैसे पालन करते हैं, का तरीका अपनाना होगा।

प्रधानमंत्री ने इन चार दिनों के ‘टीका उत्सव’ के दौरान व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करनेऔर उनकी पूर्ति के लिए गम्भीर प्रयास के लिए कहा। उन्होंने आशा व्यक्त की जन भागीदारी, जागरूकता और दायित्वपूर्ण व्यवहार के साथ हम सभी एक बार फिर से कोरोना पर नियन्त्रण करने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने दवाई भी-कड़ाई भी की याद दिलाने के साथ ही अपनी बात पूरी  की।

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान।
 
1:- सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8:30 बजे चलेगा और हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे।
2 :-उसके बाद 9 बजे का समय जूना, अग्नि ,आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है । जूना अखाड़े से निकलकर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा।
3:- उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर करेगा रुख समय 9 : 30।
4:- उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे हर की पैड़ी पहुंचेंगे।
5:-उसके बाद पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा।
6:- पंचायती नया उदासीन लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े की हर की पैड़ी की ओर रुख करेगा।
7:-आखिर में निर्मल अखाड़ा लगभग 3:00 के करीब अपने अखाड़े से हर की पैड़ी की ओर रूख करेगा।
 
 
 
मां गंगा को नदियों में सबसे पवित्र व पूजनीय माना जाता है। यही कारण है कि श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने आते हैं। गंगा नदी में स्नान के अतिरिक्त जिस चीज को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है, वह है आरती। गंगा आरती का दृश्य मात्र देखने से ही व्यक्ति भक्ति के रस में सराबोर हो जाता है। इसे देखने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। यूं तो गंगा आरती हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी व प्रयाग आदि कई स्थानों पर होती है लेकिन हरिद्वार की हरि की पैड़ी में गंगा आरती करने और उसे देखने का अपना ही एक अलग आनंद है। खासकर, कुंभ के समय इसकी बात ही कुछ और है।
 
 
हरिद्वार महाकुंभ में नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह के आगमन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने राजा साहब को प्रेषित संदेश में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है। आप साधु-संतों के सान्निध्य में गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करें।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार जाकर राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। राजा साहब ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
 
 
घर बैठे करिये महाकुम्भ के दर्शन,कुंभ मेले में स्नान के लिए अगर आप हरकी पैड़ी नहीं पहुंच पा रहे हैं तो मायूस मत होइये, दूरदर्शन नेशनल, उत्तराखंड दूरदर्शन और सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड कुंभ मेले के तीनों शाही स्नान 12, 14 व 27 अप्रैल का लाइव प्रसारण करेगा, जिसे विश्व भर के देशों में देखा जा सकेगा। इसके लिए दूरदर्शन के दिल्ली, उत्तराखंड, अहमदाबाद, रांची, लखनऊ समेत कई केन्द्रों से लगभग 200 कर्मी हरिद्वार पहुंच गए हैं। कुंभ क्षेत्र में तकरीबन 40 कैमरे लगाए गए हैं। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आप लाइव कुंभ मेला अपने टीवी पर देख सकते हैं। इस दौरान दर्शकों को अखाड़ों के प्रमुख संतों, नगर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओ से भी रू-ब-रू करवाया जायेगा। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड अपने फेसबुक पेज Uttarakhand DIPR पर कुंभ मेले का लाइव प्रसारण करेगा।
 
 
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को पलटन बाजार एवं परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी को सभी निर्माण कार्यों में ते से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो व निर्माण से संबधित सभी कार्य रात्रि में किये जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि धूल की समस्या के समाधान के लिए कार्य स्थल पर पानी का छिड़काव किया जाए।