शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

खान एवं गौपालन मंत्री ने सिरोही जिले के विभिन्न गौशाला प्रतिनिधियो की बैठक ली...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


        खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया’’ ने शुक्रवार को अर्बुदा गौशाला डेयरी फार्म, सिरोही में जिले के विभिन्न गौशाला प्रतिनिधियों व संचालकों की बैठक  ली।

 


    

बैठक में खान एवं गौपालन मंत्री ने कहा कि इस बैठक में प्राप्त गौशाला प्रतिनिधियों की समस्याओं , सुझावों व ज्ञापनों का परीक्षण कर जल्द से जल्द कदम उठाते हुए निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्धारा 6 माह का अनुदान दिया गया है और आगे भी समय पर दिया जाएगा। अर्बुदा गौशाला में ही नन्दी गौशाला बनाएगें यह प्रयास रहेगा तथा इस गौशाला का जल्द से जल्द कायाकल्प किया जाएगा।

 

बैठक मे  विधायक संयम लोढा ने कहा कि अर्बुदा गौशाला का संचालन करना चाहे वह समिति प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को देवे , जिस पर चर्चा कर निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं द्धारा भूमि की मांग कर रखी है वे अतिरिक्त जिला कलक्टर से सम्पर्क करे जिससे समाधान निकल सके एवं राजस्व मंत्री से चर्चा कर गौशालाओं के लिए जमीन के आदेश प्रसारित करवाएगें जिससे गौशालाओ के लिए भूमि आवंटित हो सके और सरलीकरण भी हो सके।

      

तत्पश्चात खान एवं गौपालन मंत्री व विधायक ने अनादरा रोड पर लाईट का बटन दबाकर शुभांरभ किया। बैठक में सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक कल्यामल मीणा, सभापति महेद्र मेवाडा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।