गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

सरसों और गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी : जय प्रकाश दलाल

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि सरसों और गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। प्रदेश सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने आढ़तियों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में वे किसानों की मदद के लिए आगे आएं और किसानों की उपज खरीदने में सरकार का पूर्ण सहयोग करें।



कृषि मंत्री ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसानों को आर्थिक तौर पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार ने फसल खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं जैसे खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाना, किसानों को मोबाइल पर एसएमएस भेज कर मंडियों में फसल बेचने के लिए बुलाना और कोरोना से बचाव के लिए हर खरीद केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना शामिल है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए एक मंडी में निश्चित संख्या से ज्यादा किसानों को नहीं बुलाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इसके अलावा हम मैपिंग भी कर रहे है अगर किसी भी किसान को कोई दिक्कत होगी हम उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दायित्व है कि इस संकट की घड़ी में किसान भाईयों को परेशानी नहीं होने देंगे।


उन्होंने आढ़तियों से अपील की है इस समय किसानों के लिए कोई परेशानी न लाएँ और पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं होगी अगर कोई परेशानी आती है तो उसका तुरंत समाधान करेंगे। सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगे और किसानों की उपज को पूर्ण रूप से खरीदेंगे।