बुधवार, 1 जुलाई 2020

परियोजना सहायक तथा फील्ड कार्यकर्ता की तुरंत आवश्यकता...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      "सीड"  डिविजन , विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय (डी एस टी) ,भारत सरकार  तथा "डालियों का दगरिया " संस्था श्रीनगर द्वारा सयुंक्त रूप से संचालित परियोजना " एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट फॉर इनकम जेनरेशन थ्रो साइंस एंड टेक्नोलॉजी कल इंटरवेंशन फॉर शेड्यूल कास्ट परिवार टिहरी जिले में " के लिए एक परियोजना सहायक तथा फील्ड कार्यकर्ता की तुरंत आवश्यकता है।



अनिवार्य  शैक छिक योग्यता :


1. परियोजना सहायक : एम एस डब्लयू, तथा काम से कम  05 वर्ष तक  फील्ड में विशेषकर पहाड़ के गावों में समुदायों के साथ  कार्य करने का अनुभव,महिला को प्राथमिकता, कम्यूनिटी मोटीवेशन का अनुभव।


2.फील्ड कार्यकर्ता : बी. ए. तथा  स्वयं सेवी संस्थाओं में समुदाय संगठन (कम्यूनिटी ऑर्गनाइजर) के रूप में  कार्य करने  का कम  से कम  05 वर्ष का अनुभव,स्थानीय भाषा गढ़वाली का अच्छा ज्ञान।


सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति जारी होने के एक सप्ताह के अंदर अपना बायोडाटा शीघ्र निम्न पते पर भेजें अथवा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करें।


डा. मोहन सिंह पंवार
डायरेक्टर एवं परियोजना समन्वयक
डालियों का डगरिया( डी के डी)
आम्रकुंज , लेन नंबर 2,
श्रीनगर गढ़वाल - 246174
उत्तराखंड
फोन : 01346 257053 (का.)
         01346 252612 ( घर)
मोबाइल : 9412079068
E mail : mohanpanwar310@Yahoo.in
  
डा. मनोज परमार
परियोजना सह समन्वयक
डालियों का दग्रिया
आम्रकुंज (श्रीनगर) गढ़वाल
उत्तराखंड
मोबाइल : 9927785657
ईमेल : manojparmar @ gmail.com