शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

थानाध्यक्षों के बाद एसएसपी ने किए 25 उप निरीक्षकों के तबादले...

संवाददाता : रुद्रपुर उत्तराखंड 


      एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में तैनात 25 उप निरीक्षकों का तबादला इधर से उधर कर दिया है। इसमें प्रभारी चैकी सुल्लतानपुर पटटी अनिल जोशी को रुद्रपुर बाजार चैकी इंचार्ज, बाजार चैकी इंचार्ज होशियार सिंह को प्रभारी चैकी इंचार्ज खटीमा, प्रभारी चैकी इंचार्ज लोहियाहेड सुरेंद्र सिंह को प्रभारी चैकी इंचार्ज सितारगंज, प्रभारी चैकी सूर्या चेतन रावत को प्रभारी चैकी कलकत्ता फार्म, चैकी प्रभारी कलकत्ता फार्म राजेश पांडेय को एडीटीएफ प्रभारी बनाया गया है।



रुद्रपुर थाने में तैनात एसआई विपिन जोशी को प्रभारी चैकी सुल्लतानपुर पटटी, एसआई सतेंद्र बुटोला को प्रभारी चैकी बन्नाखेड़ा, चैकी मझोला में तैनात सुरेंद्र प्रताप को प्रभारी चैकी नादेही, प्रभारी चैकी नादेही विनय मित्तल को प्रभारी चैकी सूर्या, प्रभारी चैकी चकरपुर पूरन सिंह को रुद्रपुर और चैकी इंचार्ज सिडकुल सितारगंज सुरेंद्र सिंह को चैकी प्रभारी दोराहा बनाया गया है।


इसके अलावा रुद्रपुर में तैनात एसआई देवेंद्र राजपूत को प्रभारी चैकी मझोला, गदरपुर से एसआई ललित बिष्ट को प्रभारी चैकी चकरपुर, प्रभारी चैकी बाजार खटीमा अनिल चैहान को थाना गदरपुर, एसएसआई रुद्रपुर भुवन चंद्र जोशी को एसएसआई खटीमा, एसएसआई खटीमा देवेंद्र गौरव को एसएसआई बाजपुर, एसएसआई बाजपुर महेश कांडपाल को थाना रुद्रपुर, प्रभारी चैकी शिवराजपुर पटटी सीमा कोहली को थाना काशीपुर में महिला प्रकोष्ठ और थाना काशीपुर से सुप्रीया नेगी को प्रभारी शिवराजपुर पटटी बनाया गया है।