मंगलवार, 4 जून 2019

सहायक श्रम आयुक्त के द्वारा समृधि इंडस्ट्रीज को शोकॉज नोटिस जारी...

बच्चन खान : रुद्रपुर उत्तराखंड 


            गत दिवस सिडकुल पन्तनगर उद्योग समृधि इंडस्ट्रीज लिमिटिड के श्रीकों के लिए गेट बन्दी की गई श्रमिकों कि शिकायत पर उप श्रम आयुक्त कार्यालय से सहायक श्रम आयुक्त उमेद सिंह चौहान ने श्रमिको एवं उद्योग प्रबन्धन दोनो पक्षों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में गत मंगलवार को बुलाया गेट बन्दी जारी रखने के कारण पर दोनी पक्षों से आमने-सामने वार्ता की गई सुनने के बाद एएलसी के निर्णय से श्रमिक संतुष्ट हो गए।



एएलसी ने कम्पनी से आए तिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा की अगर उद्योग का उत्पादन बन्द हो गया तो कानूनी तरीके से कम्पनी (उद्योग) को बन्द किया जाये और श्रमिकों को तीन-चार दिन के अन्दर वेतन दिया जाये ऐसा नहीं करने पर फैक्ट्री के खिलाफ अधिनियम के अन्तर्गत श्रम कार्यालय से कानूनी कार्यवाही जारी हो जाएगी। इस वार्ता के बाद उद्योग के प्रबन्धन ने ना तो गेट खोला ना ही श्रमिकों के कानूनी वेतन का भुगतान किया।


श्रम विभाग ऊधमसिंह नगर के सहायक श्रम आयुक्त उमेद सिंह चौहान ने अपने निर्णय कि अवमानना पर उद्योग समृद्धि इंडस्ट्रीज लिमिटिड सिडकुल पन्तनगर को शोकाज़ नोटिस 01 जून 2019 में जारी कर दिया इसके बाद भी कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों का बकाया वेतन 15 दिनों के अंदर नहीं दिया तो आरसी जारी कर दी जाएगी।