गुरुवार, 25 जुलाई 2019

अभी दीवार गिरी, क्या निगम को इंतजार किसी बड़े हादसे का...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


           दिनांक 24 जुलाई  को पूर्वी दिल्ली मंडावली इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरी,कोई हताहत नही हुआ,मोके पर पुलिस और निगम के अधिकारी पहुंचे। गौरतलब है कि निगम,पुलिस और बिल्डर माफिया के गठबंधन से शाहदरा दक्षिणी के हर वार्ड में भवन नियमो का उल्लंघन कर के सैकड़ो अवैध निर्माण नक्शे और बिना नक्शे के चल रहे हैं।


 



उच्च अधिकारी बंदरबांट नीति के तहत निगम के भवन विभाग के अभियन्ताओं पर कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।शिकायत मिलने या कार्यवाही के नाम पर कॉस्मेटिक्स डेमोलाशन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस अवैध निर्माण की उगाही में निगम के बेलदार से लेकर JE,AE, EX.ENG SE, DC, कथित RTI ACTIVIST,कथित समाजसेवी, कथित छोटे-बड़े पत्रकार कथित निगम पार्षद लिप्त हैं।गौरतलब है कि लक्ष्मी नगर ललिता पार्क में कुछ वर्ष पहले कई दर्जनों जाने बिल्डिंग हादसे में गई थी लेकिन निगम अधिकारी उसको सबक ना मानते हुए बिल्डर माफिया को सरंक्षण देने में लगे हुए है।


शायद ललिता पार्क से भी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं।शाहदरा दक्षिणी के हर वार्ड में भवन अभियन्ताओं ने कई नामी बेलदार उगाही के लिये लगा रखे हैं।जो बिल्डर और निगम के अधिकारियों के बीच मांडवाली का कार्य करते हैं।क्या निष्पक्ष जांच एजेंसी इस कार्यकलापों पर अंकुश लगाएगी...