शनिवार, 24 अगस्त 2019

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज को उसके विश्व-स्तरीय उत्पादन अभ्यासों के लिये सम्मान मिला...

संदीप शर्मादेहरादून उत्तराखंड 


        भारत में रेडियल टेक्नोलॉजी की अग्रणी कंपनी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज को अपने उद्योग अग्रणी उत्पादन अभ्यासों के लिये महत्वपूर्ण गुणवत्ता मापदंड मिला है।कंपनी ने ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा संचालित फाइव स्टार ऑक्यूपैशनल हेल्थ एंड सेफ्टी ऑडिट को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अपनी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों तथा संबद्ध व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार के लिये अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।



चेन्नईमैसूरबानमोर और लकसर (हरिद्वार)में स्थित जेके टायर की चार उत्पादन सुविधाओं को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल का प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्‍त हुआ है।संयंत्रों में व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नीतियों, प्रक्रियाओं और अभ्यासों का व्यापक, परिमाणित और सुदृढ़ मूल्यांकन हुआ है। अंकेक्षण प्रक्रिया में दस्तावेजों की समीक्षा, वरिष्ठ प्रबंधन, कर्मचारियों और अन्य प्रमुख साझीदारों के साथ साक्षात्कार और परिचालन गतिविधियों की सैंपलिंग शामिल थी।


ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल में नीति एवं तकनीकी सेवा निदेशक डेविड पार ने कहा, ''हमारे व्यावसायिक और सर्वश्रेष्ठ अभ्यास वाले स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अंकेक्षण के बाद फाइव-स्टार ग्रेडिंग का अवार्ड एक उत्कृष्ट उपलब्धि है, जो प्रमाणित करता है कि हम एक पूर्वसक्रिय संस्‍थान हैं, जो अपनी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं और कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के जोखिम को कम करने में निरंतर सुधार के लिये प्रतिबद्ध हैं।


इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेन्ट (इंडिया ऑपरेशंस) श्री राजीव प्रसाद ने कहा, ''यह उपलब्धि हमारी सभी सुविधाओं में विश्व-स्तरीय उत्पादन मानक बनाए रखने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करती है। इस प्रमाणन से हम सुरक्षित उत्पादन की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिये प्रोत्साहित हुए हैं।''