सोमवार, 9 सितंबर 2019

आर्थिक संकट के कारण 9 सितम्बर से गुरुग्राम मेट्रो सेवा स्थगित...

संवाददाता : गुरुग्राम हरियाणा 


      हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र में चलने वाली देश की निजी क्षेत्र की पहली मेट्रो सेवा है। यह 2013 में करीब 1450 करोड़ की लागत से बनाई गयी थी। लेकिन मेट्रो पर आये हुए आर्थिक संकट के कारण वह अपनी सेवा आगे जारी रखने में सक्षम नहीं हो पा रही है। आर्थिक संकट से जूझ रही इसे चलाने वाली कंपनी आइएल एंड एफएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने हरियाणा सरकार को नौ सितंबर से सेवा को रोकने का नोटिस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि रैपिड मेट्रो के अधिग्रहण के लिए हमने हरियाणा सरकार से आग्रह किया है और सरकार के जवाब की प्रतिक्षा कर रहे हैं।



आपको बता दें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो रेल सेवा दो चरणों में संचालित हो रही है। पहले चरण में कंपनी ने 5.1 किलोमीटर का ट्रैक बनाया था, जो शंकर चौक से सिकंदरपुर डीएमआरसी स्टेशन तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को जोड़ते हुए छह स्टेशनों को कवर करता है रैपिड मेट्रो से सबसे अधिक यात्री गुरुग्राम कॉरपोरेट कंपनियों में काम करने वाले करते हैं।