शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने लोगों के अभाव अभियोग सुने...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने पाली जिला कलक्टर सभागार में जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुनकर अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। 

 

मीना ने गुरूवार को जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों को दूर करने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करे। कोई भी व्यक्ति समस्या लेकर आता है तो उसे गंभीरता से सुने ओर समस्या के निस्तारण में व्यक्तिशः प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में हो रहे कार्यों का धारातल पर दिखाई देने आवश्यक है। 

 

उन्होंने शिकायतकर्ता की समस्या पर विचार कर कार्य होने या न होने से संबंधी जानकारी दें ओर उन्हें संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि वर्षा से खेतों में पानी भर जाने से कृषकों को नुकसान हुआ है। उसके लिए विशेष गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट भेजे ताकि किसानों को बीमा क्लेम का मुआवजा दिलाया जा सकें। 

 


 

जनसुनवाई में रायपुर ग्राम पंचायत के रामपुरा कलां मांगीलाल द्वारा प्रस्तुत शिकायत प्रधानमंत्री आवास दिलाने के संबंध में उपखण्ड अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही पेंशन स्वीकृत कराने के संबंध में कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कॉलेज में छात्रावास भवन बनाने, हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में पानी के भराव, शराब की दुकान हटाने, अधिक बिजली बिल की राशि आने व दूसरे के नाम से बिजली कनेक्शन जारी करने, सरपंच द्वारा अवैध पट्टे बनाने, नेहडा बांध में प्रदूषित पानी एकत्रित होने, वर्षा के पानी से खेती को हुए नुकसान में कार्यवाही करने, अतिक्रमण हटाने, पट्टा जारी कराने, श्रम विभाग में लम्बित कार्यशुरू करवाने, बकाया सरकारी भुगतान, मृत राज्य कर्मचारी के आश्रितों को नियुक्ति देने, उपभोक्ता परिषद की बैठकें आयोजित करने आदि के संबंध में सुनवाई कर मौके पर अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

 

जनसुनवाई में विधायक खुशवीरसिंह, जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

बांगड अस्पताल का किया निरीक्षण- 

 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेशचन्द मीना ने पाली के राजकीय बांगड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि जो गरीब व्यक्ति दूर से चलकर इलाज के लिए आता है उसको मुफ्त इलाज व दवाईयां मिले ऎसी सरकार की मंशा है। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में इनफेक्शन का भय रहता है। यहां सफाई की समुचित व्यवस्था होनी जरूरी है। उन्होंने सोनोग्राफी एवं एक्सरे रूम के बाहर भीड देखकर कहा कि व्यवस्था में सुधार करें तथा सभी जांचे समयबद्ध तरीके से हो, मरीजो को परेशानी न हो इस दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजो से उनके ईलाज के संंबंध में बातचित की। उन्होंने आउटडोर का निरीक्षण किया तथा अपनी जिन वार्डों में प्लास्टर गिर रहा है वहां ठेकेदारों को पाबंद कर पुनः मरम्मत कराने के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।