शनिवार, 23 नवंबर 2019

‘राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण‘ राजधानी में 24 नवम्बर को...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में 24 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में 'राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग, राज्य औषधि पादप बोर्ड, लघु वनोपज संघ तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे। इसमें योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत और छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष भरत साय विश्ष्टि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 



राज्यस्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में वनों में पाये जाने वाले औषधीय पौधों का महत्व तथा उपयोगिता और लोक स्वास्थ्य परम्पराओं का 21वीं सदी की स्वास्थ्य व्यवस्था में स्थान, औषधीय पौधों पर वर्तमान में हो रहे शोध कार्यों आदि विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यशाला में व्याख्यान देने के लिए जे.एन.यू. नईदिल्ली, सी.सी.आर.ए.एस. नई दिल्ली, एफ.आर.एल.एच.टी. बैंगलोर, क्षेत्रीय कार्यालय, एन.एम.पी.बी. जबलपुर, आई.जी.के.वी. रायपुर, आयुष विभाग छत्तीसगढ़ तथा सीजीसर्ट रायपुर से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यशाला में राज्य भर से लगभग एक हजार वैद्यों की उपस्थिति होगी।