बुधवार, 20 नवंबर 2019

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विकास अधिकारियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं नवाचारों की सराहना की एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किये...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में सभी योजनाओं में अच्छी कार्यक्षमता का प्रदर्शन एवं नवाचार करने वाले विकास अधिकारियों का प्रस्तुतिकरण देखा व उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये उनकी सराहना की । 

 


 

सिंह ने  प्रदेश के समस्त जिलोें से आये चुनिंदा विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी नेतृत्व क्षमता, बेहत्तर कार्यकुशलता व समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिगं के तरीकों से प्रदेश के समस्त विकास अधिकारियों को सीख लेने की सलाह दी । 

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि इन विकास अधिकारियों का प्रस्तुतिकरण रखने का उद्देश्य प्रदेश के  अन्य समस्त ब्लॉक में भी उन बैस्ट पे्रक्टिसेज व नवाचारों को लागू करना है। उन्होंने कहा कि सभी विकास अधिकारियों से अपेक्षा की कि पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करें एवं अच्छे परिणाम लाने के निरन्तर प्रयास करें। 

 

सिंह ने विकास अधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए अच्छे कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण किये। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि जिस कार्य को हाथ में लें उसे आवश्यक रूप से पूरा करें। अपने अधीन कर्मियों की प्रत्येक सप्ताह सोमवार को बैठक करें एवं कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करें।

 

आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा पी.सी. किशन ने कहा कि 18 प्रमुख बिन्दुओं पर नियमित ध्यान केन्दि्रत करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विभागीय योजनाएं समयावधि में पूर्ण हो सके।

 

प्रदेश की पंचायत समितियों के चुनिन्दा विकास अधिकारियों ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राजीविका विधायक क्षेत्रीय विकास योजना, 14वॉ वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग आदि विभिन्न विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के नवाचारों के संबंध में अवगत कराया। 


परियोजना निदेशक एवं पदेन उप सचिव हितबल्लभ शर्मा ने राज्य स्तर पर विभिन्न ग्रामीण विकास योजना डांग, मगरा, मेवात, विधायक स्थानीय क्षेत्र योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जिलेवार प्रगति से अवगत कराया जिससे जिले की वास्तविक तस्वीर विकास अधिकारियों को अवगत हो सके।