गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बाल दिवस में स्कूलों में स्वीप अभियान के तहत के स्कूली छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा...

संवाददाता : गोड्डा झारखंड


      गोड्डा जिले में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदाता जागरूकता लाने हेतु  स्वीप कार्यक्रम में तेजी लाई जा रही है ।जिले में स्वीप अभियान चरम सीमा  पर है। स्वीप अभियान के तहत लगातार जिले में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। दिनांक-  14. 11.2019 को बाल दिवस के शुभ अवसर पर जिले के प्रत्येक स्कूलों में अभिभावक एवं शिक्षक के साथ में  मीटिंग का आयोजन रखा गया है साथ ही सभी अभिभावकों को मतदान करने से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के समय सभी अभिभावकों एवं छात्र एवं छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ  भी दिलाई जाएगी।



18 वर्ष के अधिक उम्र के छात्र एवं छात्राओं को भी शपथ दिलाई जाएगी ।सभी अभिभावकों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी । ताकि लोग  मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक मात्रा में मतदान करें। स्मार्टफोन के माध्यम से चुनाव से संबंधित मोबाइल एप सी वी आई जी आई एल, वोटर हेल्पलाइन 1950, एनभीएसपी (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल )दिव्यांग वोटरों को जानकारी प्रदान की जाएगी ।जिन्हें अभिभावक प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं


दिनांक 01.01.2019  के आधार पर नए मतदाता एवं मतदाता सूची में छुटे हुए मतदाताओं को फॉर्म -6 भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराने की जानकारी प्रदान की जाएगी ।सभी  विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का ईसीएल का गठन करना सुनिश्चित किया जाएगा। एवं  जिले के जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं उनके टीवी स्क्रीन पर मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो चलाई जाएगी।