सोमवार, 18 नवंबर 2019

बचपन से ही बच्चों को सामान्य कानून की जानकारी होने से सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकते हैं : पंकज भण्डारी

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति पंकज भण्डारी ने कहा कि विधिक जागरूकता अभियान का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब बचपन से ही बच्चों को सामान्य कानून की जानकारी देें,ताकि वे सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सके और जाने अनजाने में कानून का उल्लंघन नहीं कर सके।

 

भण्डारी रविवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्कली बच्चों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाद विवाद, निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से निश्चित रूप से विद्यार्थी इस विधिक जागरूकता कार्यक्रम से जुडे हैं और वे इस विधिक ज्ञान की ज्योति को अपने घर परिवार के माध्यम से पूरे समाज में फैलायें और राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। 

 


 

उन्होंने कहा कि आज का बालक कल का भावी नागरिक है। ''शिक्षित बालक - उन्नत राष्ट्र'' की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिये इस बार राल्सा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विधिक जारूकता का अभियान चलाया गया। इसके दो फायदे हुये पहला प्रदेश में हजारों की संख्या में विद्यार्थी इस वर्ष विधिक जागरूक हुये दूसरे खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के 

 

उप सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीकांत शर्मा ने बताया कि नाल्सा के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली विद्यार्थियों को शामिल करते हुये वाद विवाद, निबन्ध लेखन एवं फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल आदि खेलों का स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान में कराया गया। उन्हाेंने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आज रविवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में करीब 788 बच्चों ने भाग लिया। 

 

अशोक कुमार जैन सदस्य सचिव राल्सा ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छोटे बच्चों को भी इस जागरूकता अभियान में जोडने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली विद्यार्थियों को शामिल करते हुये वाद विवाद, निबन्ध लेखन एवं विभिन्न ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं स्कूल, ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम का व्यापक जन प्रसार होने से छात्र-छात्राओं में विधिक जागरूकता बढेगी तथा भावी नागरिक के रूप में उनमें अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की प्रवृृत्ति विकसित होगी। 

 

इस अवसर पर टावर संस्थान के बालकों द्वारा एक नाट्य कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मानवता की दिव्यतम निधि बच्चों को विधिक जागृृति की अलख का दूत बनाकर उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने एवं उनके माध्यम से सुदृृढ़ व संस्कारवान समाज की स्थापना के उद््देश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिता का आयोजन किये जा रहे है।

 

इस अवसर पर न्यायाधिपति पंकज भण्डारी, माननीय न्यायाधिपति एस.पी.शर्मा, माननीय न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह, माननीय न्यायाधिपति महेन्द्र गोयल, न्यायाधीशगण, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण, जिला एवं से6ान न्यायाधीश, जयपुर महानगर व जयपुर जिला,राल्सा के पदाधिकारीगण, सचिवगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पत्रकारगण, खेलकूद प्रतियोगिता कराने वाले कोचेज व सैकडों की संख्या में छात्र-छात्रायें आदि मौजूद रहे।