मंगलवार, 12 नवंबर 2019

कांग्रेस, NCP से और करेगी बात,शिवसेना को समर्थन देने को लेकर असमंजस में...

संवाददाता : मुंबई महाराष्ट्र


      महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिये शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को फैसला किया कि वह अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से और बातचीत करेगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान में कहा गया, “कांग्रेस अध्यक्ष ने शरद पवारजी से बात की है।



पार्टी राकांपा से और चर्चा करेगी।”बाद में इसी बात को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे भी मीडिया से बात की और इस बात की जानकारी दी। दो महत्वपूर्ण बैठकों के बाद पार्टी के सर्वोच्च नेताओं ने इस बात को तरजीह दी कि राज्य में मौजूदा सियासी गतिरोध को देखते हुए राकांपा से विस्तृत चर्चा की जाए। बयान में कहा गया, “कांग्रेस कार्य समिति की आज सुबह महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया।


मणिकराव ठाकरे ने बाद में साफ कहा कि ​​न तो हमारा और न एनसीपी का पत्र अभी तक महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास गया है। यह निर्णय लिया गया है कि दो नेताओं को पवार साहब (शरद पवार) के साथ विचार-विमर्श के लिए भेजा जाएगा, राज्य के नेता भी होंगे। चर्चा के बाद अगला कदम उठाया जाएगा ।