गुरुवार, 7 नवंबर 2019

मंत्री राठौर ने 21 करोड़ की लागत से 128 आवासों एवं पुलिस चौकियों का किया शिलान्यास...

संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश


      वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने पुलिस लाईन निवाड़ी में 128 आवास गृह, पुलिस हाईवे सुरक्षा चौकी, महिला हेल्प लाईन डेस्क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत 21 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराए जायेंगे।



मंत्री राठौर ने कहा कि पुलिस निरंतर कठिन परिस्थितियों में कार्य करती है। उनकी जरूरतों और सहूलियतों का ध्यान रखना शासन का कर्त्तव्य है, ताकि वे पूरी लगन और समर्पण से और बेहतर कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिले। लोगों की सुरक्षा में लगी हमारी पुलिस को बेहतर सुविधाएँ एवं साधन उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक प्रयास है।


इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा, आईजी सागर एस.के. सक्सेना, डीआईजी छतरपुर अनिल माहेश्वरी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी एम.के. श्रीवास्तव तथा जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।