सोमवार, 25 नवंबर 2019

मोरीजा में 81 लाख रुपए की लागत से बनेगी गोशाला की चारदीवारी स्वायत्त शासन मंत्री ने किया शिलान्यास...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान                          


      नगर निगम 81 लाख रुपए की लागत से मोरीजा ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला की चारदीवारी का निर्माण कराएगा। स्वायत्त शासन मंत्री के राजकीय आवास पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी, बगरू विधायक गंगादेवी, महापौर विष्णु लाटा एवं मोरीजा ग्राम पंचायत के सरपंच बलवीर शर्मा ने गौशाला चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

 


 

शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि नगर निगम ने इस कार्य को अपने हाथ में लिया है। इसके लिए महापौर और नगर निगम के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गौशालाओं के विकास के लिए बहुत काम कर रही है। हाल ही में हिंगोनिया गौशाला में गोवंश को छाया के लिए 26 नए शेड स्वीकृत किए गए हैं जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

 

महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि मोरीजा गौशाला के विकसित होने से गायों के रहने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी तथा उनकी देखभाल और बेहतर हो सकेगी। 

 

इस दौरान मोरीजा सरपंच के नेतृत्व में मोरीजा के स्थानीय नागरिकों ने गोविंद देव जी की तस्वीर भेंट कर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त किया।

 

गौरतलब है कि मोरीजा में गौशाला के लिए 40 बीघा जमीन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर नगर निगम को दी गई है जिसकी चार दिवारी बनाने के लिए नगर निगम ने 81 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

 

मोरीजा गौशाला के विकसित होने से गायों को रखने के लिए अतिरिक्त स्थान एवं सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान नगर निगम की विभिन्न समितियों के चेयरमैन भी मौजूद रहे।