गुरुवार, 7 नवंबर 2019

मुंबई को स्थानीय टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज कराने जाने वाले मरीजों के लिए दिया गया...

संवाददाता : पटना बिहार 


      मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष' से अनुदान वितरण का दायित्व निवेश आयुक्त कार्यालय,मुंबई को स्थानीय टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज कराने जाने वाले मरीजों के लिए दिया गया है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की शुरुआत हेतु टाटा मेमोरियल सेंटर एवं बिहार सरकार के बीच दिनांक 07.01.2019 को औपचारिक एकरारनामा हुआ जिस पर टाटा मेमोरियल की ओर से पद्मश्री राजेंद्र बड़वे (निदेशक) एवं बिहार सरकार की ओर से आर.एस. श्रीवास्तव (निवेश आयुक्त) ने हस्तक्षर किये।



अनुदान वितरण पारदर्शिता हो इसके लिए 3 सदस्यी समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष अवर सचिव, निवेश आयुक्त कार्यालय, मुंबई तथा अन्य दो सदस्य सचिव, बिहार फाउंडेशन मुंबई मोहम्मद अहसन हुसैन एवं सदस्य बिहार फाउंडेशन मोहम्मद अनवर कमाल हैं।


कार्यक्रम के शुभारम्भ से अबतक कुल 254 मरीजों के बीच 2,00,65,000/- (दो करोड़ पैंसठ हजार) रुपये वितरण किया जा चुका है ।