मंगलवार, 12 नवंबर 2019

पायलट के तौर पर दिव्यांगों और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा...

संवाददाता :  रांची  झारखंड


      एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. इस सिलसिले में 10 नवंबर तक आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 20 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप्प पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 383 शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी का निपटारा कर दिया गया है। 



10 विधानसभा सीटों के लिए बूथ एप्प की सुविधा


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए पहली बार बूथ एप्प की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. झारखंड के चुनाव के साथ इसकी शुरुआत हो रही है. यहां 10 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को बूथ एप्प की सुविधा मिलेगी. इन विधानसभा सीटों में जमशेदपुर (पश्चिमी), जमशेदपुर (पूर्वी), चाईबासा, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, देवघर, गांडेय, बोकारो औऱ झरिया शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता बूथ एप्प के माध्यम से यह जान सकेंगे कि उनके मतदान केंद्र में कितने मतदाता कतार में खड़े हैं और वे अपने टोकन नंबर के हिसाब से मतदान केंद्र के लिए आ सकेंगे.  इसके अलावा बूथ एप्प से फोटो वोटर्स स्लिप औऱ मतदान केंद्र के बारे में भी विस्तार से घर बैठे जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 


सात विधानसभा क्षेत्रों में पायलट के तौर पर दिव्यांगों और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पहली बार दिव्यांग औऱ 80 साल से ज्यादा आय़ु के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दे रही है. झारखंड में सात विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में पायलट के तौर पर इसे लागू किया जा रहा है. इन विधानसभा क्षेत्रों में 1- राजमहल, 5-पाकुड़, 9-जामताड़ा, 15-देवघर, 17-गोड्डा, 36-बोकारो और 40-धनबाद शामिल हैं. इन सभी विधानसभा सीटों के लिए चौथे या पांचवे चरण में मतदान होना है।