मंगलवार, 26 नवंबर 2019

स्वीप कोषांग के द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन...

संवाददाता : चाईबासा झारखंड


      आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कई अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज दिनांक 25 नवंबर 2019 को नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, उर्वशी पाण्डेय के निर्देशानुसार झींकपानी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका, विद्यालय में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्राओं को निर्वाचन से संबंधित स्लोगन लिखवाई गई।



मौके पर स्वीप कोषांग के प्रतिनिधि के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को अपने माता-पिता एवं अभिभावक को मतदान दिवस दिनांक 7 दिसंबर 2019 को अपने सारे कार्य को छोड़कर अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने से संबंधित शपथ दिलाई गई


इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थे