रविवार, 29 दिसंबर 2019

अध्यापक परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों की Bio metric Verification होना अनिवार्य है...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों की Biometric Verification होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 30 दिसम्बर, 2019 से 02 जनवरी, 2020 तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी  में यह प्रक्रिया 05 जनवरी, 2020 तक पूर्ण कर सकते हैं। अन्य राज्य से सम्बन्धित परीक्षार्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।



बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षार्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है। जिलों में बनाए गए केन्द्रों की सूची व जिन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन होनी है उनकी सूची बोर्ड वेबसाईट www.bseh.org.in  पर उपलब्ध है।


उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। इन परीक्षार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल फोन पर भी इस हेतु संदेश भेजे जा रहे हैं। बोर्ड वैबसाईट पर उपलब्ध  सूची में से जो परीक्षार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते है, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।