गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विकास राज्य मंत्री के साथ निजी आई.टी.आई. के प्रतिनिधियों की बैठक...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       कौशल ,नियोजन एवं उद्यमिता विकास राज्य मंत्री अशोक चादंना  की अध्यक्षता में बुधवार को यहां राज्य की निजी आई.टी.आई. के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। 

 


 

बैठक में राज्य के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कायाकल्प पर विस्तृृत सकारात्मक चर्चा की गई। इस अवसर पर कौशल , नियोजन एवं उद्यमिता विकास राज मंत्री ने विभाग द्वारा तैयार किये गये फिटर एवं इलैक्टि्रशियन व्यवसाय के ई-कन्टेन्ट की डीवीडी का विमोचन किया। 

 

बैठक में कौशल ,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त डा.ॅ समित शर्मा ने विभाग के द्वारा तैयार किये गये फिटर एवं इलैक्टि्रशियन व्यवसाय के ई-कन्टेन्ट की डीवीडी के बारे में जानकारी देेते हुए बताया की  राज्य के इन अति प्रचलित व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों को डीवीडी के माध्यम से अपने कौशलवर्धन में सहायता प्राप्त होगी।