सोमवार, 30 दिसंबर 2019

राज्यपाल ने लिया लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द, लोक कलाकारों की पीठ थपथपाई, पुरस्कार देकर किया सम्मानित...

संवाददाता : जैसलमेर राजस्थान


      राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार शाम सरहदी जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र के रेतीले धोरों पर बिताई और आकर्षण भरी मनोहारी लोक साँस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। राज्यपाल ने जैसलमेर जिले के सम के समीप लखमणों की ढाँणीमें जीप सफारी व कैमल सफारी आदि को देखा तथा रेतीले धोरों पर पहुँचकर दूर-दूर तक पसरे लहरदार धोरों के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया। इसके बाद राज्यपाल ने धोरों के बीच ही सांंस्कृतिक संध्या का लुत्फ लिया।

 


 

सर्द हवाओं के बीच जमी सांस्कृतिक साँझ में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने विभिन्न आकर्षक लोक साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों की राज्यपाल ने सराहना की और कलाकारों से कहा कि उनके सभी कार्यक्रम बहुत ही उच्चस्तरीय और उम्दा थे और इनका खूब आनन्द आया।

 

 सभी सांस्कृतिक दलों को अपनी ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कलाकारों की पीठ थपथपाई और कलाकारों के आग्रह पर फोटो सेशन भी किया। राज्यपाल के साथ फोटो खिंचवाकर लोक कलाकार प्रफुल्लित हो उठे और कलाकारों ने राज्यपाल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद पाया। 

 

इससे पूर्व पर्यटन विभाग की ओर से निदेशक डॉ. भंवरलाल ने राज्यपाल का स्वागत किया गया और उन्हें स्थानीय हस्तकलाओं की प्रतीक पट्टू शॉल ओढाई। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी और परिवारजन भी उपस्थित थे। इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारतभूषण गोयल, पर्यटन विभाग  संयुक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, उप निदेशक भानुप्रताप एवं पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

 

पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस साँस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मांगणियार कलाकारों ने स्वागत गीत से की। मशहूर लोक कलाकारों के दलों ने लोक वाद्यों की स्वर लहरियों के साथ घूमर, कालबेलिया, भवाई नृत्य, गैर नृथ्य, चरी नृत्य, मयूर नृत्य पेश कर समा बाँध दिया।