सोमवार, 30 दिसंबर 2019

शहर की फिटनेस के लिए निकली माय जयपुर फिट जयपुर हौर्स सफारी जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने रविवार सुबह फिटनेस, हेल्थ एवम शहर को स्वच्छ रखने के संदेश के साथ निकाली गयी My Jaipur-Fit Jaipur हौर्स सफारी को अलर्बट हॉल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि घोड़े आज भी शक्ति और फिटनेस का प्रतीक है और शहरवासियों को स्वयं एवम शहर को फिट रखने का संदेश देने के लिए सही संदेशवाहक हैं।


 

न्यु यू हैल्थ क्लब की पहल पर अल्र्बट हाॅल से लेकर आमेर तक निकाली गई इस हौर्स सफारी में 26 घुड़सवार सदस्यों ने हिस्सा लिया। सफारी जहां से गुजरी, जयपुरवासियों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य, फिटनेस का ध्यान रखने के साथ ही शहर को भी फिट और साफ रखने का संदेश देती गई।

 

इस अवसर पर न्यू यू हैल्थ क्लब के चेयरमैन नवीन सिंह शेखावत, उपखण्ड मजिस्ट्रेट जयपुर जगत राजेश्वर, क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे। यह सफारी रास्तेभर शहर वासियों के लिए कौतूहल और प्रेरणा का विषय बनी रही।