सोमवार, 27 जनवरी 2020

11 यूपीएचसी का एवं 5 पीएचसी का चयन जिले के चिकित्सा संस्थान हुये संक्रमण मुक्त, गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      अस्पतालों में बेहतर सफाई व्यवस्था एवं कचरे के समुचित निस्तारण करने में जिले की 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीमनपुरा, सिंगोद खुर्द, प्रागपुरा , हस्तेडा, भोनावास एवं 11 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनीपार्क, नागाजी की गोर, निर्माण नगर, पंडित टी.एन. शर्मा मिश्रा मार्ग, सी.डी. वैशाली नगर ,सी.डी.  जवाहर नगर, शांती नगर, सी.डी. सरदार पटेल, सी.डी. देवी नगर, सी.डी. गांधी नगर, सी.डी. तिलक नगर, नींदड़ का चयन हुआ है । 

 


 

इन सभी चिकित्सा संस्थानों को गणतंत्र दिवस पर मिनी स्वास्थ्य भवन सेठी कॉलोनी में उप संयुक्त निदेशक जयपुर जोन डॉ0 यदुराज सिंह ने कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया । जिसमें बनीपार्क को जिले में प्रथम स्थान  प्राप्त करने पर कायाकल्प प्रमाण पत्र एव मोमेंटो  देकर  पुरस्कृत किया गया, साथ ही जिन  आशाआें, अधिकारियों व कर्मचारियाें ने उत्कृष्ट कार्य किया है उनको भी प्रमाण पत्र देकर  पुरस्कृत किया।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के लिये 6 बिन्दूआें का निरीक्षण रखा गया था। इनमें अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता, संक्रमण की स्थिति, अपशिष्ट निस्तारण, संक्रमण नियंत्रण, देखभाल एव सहायता सहित स्वास्थ्य रक्षा को बढावा देने के बिन्दूआें को देखा गया। इन्ही बिन्दूआें के आधार पर जिले के इन 16 चिकित्सा संस्थानों का चयन हुआ है। अस्पतालाें में सफाई व्यवस्था निश्चित प्रक्रिया से हो इसके लिये सरकार ने कायाकल्प अवार्ड शुरू किया है, ताकि इसके निरीक्षण के बाद से अस्पतालों की स्थितियो में सुधार हो सके। 

 

साफ-सुथरे अस्पतालाें को प्रेरित करने के लिये पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। पुरस्कार में प्राप्त सम्पूर्ण राशि का उपयोग अस्पतालों के जीर्णोद्वार में किया जायेगा। उनके कार्यो एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को इस पुरस्कार का श्रेय जाता है। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया, डीपीएम अखिलेश शर्मा, डीएसी ज्योति गुप्ता, डीआईईसी कपिल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।