गुरुवार, 23 जनवरी 2020

जेकेके के ओपन थिएटर में छठे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन समाज को नई दिशा देने वाली फिल्में बनें...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने फिल्म निर्माता और निर्देशकों का आह्वान किया है कि वे समाज को नई दिशा देने वाली फिल्मों को निर्माण करे, जो समाज में व्याप्त बुराईयों और कमियों को उजागर करे। डॉ. कल्ला बुधवार शाम को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में छठे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोबाईल और इंटरनेट के कारण आज फिल्मों पर गहरा संकट खड़ा हो रहा है। इंटरनेट पर परोसी जा रही सामग्री से बच्चे और युवा दिग्भ्रमित हो रहे है, फिल्मकार इसे भी अपनी फिल्मों का विषय बनाए।

 


 

कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री ने फिल्म फेस्टिवल में देश एवं विदेश से आए अभिनेताओं, कलाकारों और निर्माता निर्देशकों का प्रदेश की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान बहुआयामी संस्कृति वाला राज्य है, यहां पर बर्फ और समुद्र के अलावा सब कुछ है। यहां के कई शहरों की संस्कृति बनारस, आगरा और मुम्बई जैसे शहरों से मेल खाती है, यहां के गांवों की अनूठी संस्कृति के कारण अलग पहचान है।

 

ऎसे में जयपुर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों की स्क्रीनिंग करते हुए राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गर्व की बात है। उन्होंने इस आयोजन का बीड़ा उठाने के लिए फेस्टिवल के आयोजकों श्री सोमेन्द्र हर्ष और श्रीमती अंशु हर्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।