गुरुवार, 9 जनवरी 2020

किसानों को प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता ...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किसानों की आय दोगुनी करने के विजऩ के दृष्टिगत कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों व किसानों के बच्चों को बागवानी, कृषि और प्रोसेसिंग से संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण दिये जाने के भी निर्देश दिए ताकि वे इतने योग्य बन सकें कि वे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में जाकर भी रोजगार प्राप्त कर  सकें।


कृषि मंत्री ने यह निर्देश आज यहां कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में जैविक खेती को बढ़ावा देने, बागवानी के क्षेत्र का दायरा बढ़ाने और आगामी वित्त वर्ष की कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई।



कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती करने की दिशा में जागरूक करने के लिए आगामी मार्च माह में एक दिवसीय सम्मेलन या कार्यशाला का आयोजन किया जाए, जिसमें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और जैविक खेती के जाने-माने वैज्ञानिक श्री सुभाष पालेकर को आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य मंत्री व विधायकगणों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन में सभी हितधारक अपने सुझाव सांझा कर पाएंगे, जिससे नई तकनीकों एवं अन्य माध्यमों की जानकारी प्राप्त कर इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।


बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस वित्त वर्ष की कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, किसानों तक पहुंच बढ़ाने और मृदा स्वास्थ्य जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर कृषि एवं बागवानी कार्यालय तथा मृदा स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं खोलने की योजना बनाई गई है।


बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक चंद्र शेखर खरे, बागवानी एकीकृत विकास मिशन के मिशन निदेशक डॉ. बी. एस. सेहरावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।