रविवार, 26 जनवरी 2020

मुख्यमंत्री ने की झंडूता में 50वें राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


बिलासपुर जिले के शहीद अश्विनी कुमार मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता में आज 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई, 2019 से 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों को 250 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ होगा। उन्होंने झंडूता में लोक निर्माण विभाग का मण्डल कार्यालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने शहीद अश्विनी कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता के अतिरिक्त भवन के लिए 3 करोड़ रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने मण्डी में पुलिस बैंड स्थापित करने की घोषणा की।

 


 

उन्होंने कहा कि राज्य की विकास यात्रा को दर्शाने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्ष भर में 51 कार्यक्रमों का आयोजन करके पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्कूली बच्चों की प्रभावशाली परेड की सलामी ली।

 

परेड का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने किया।

 

मुख्यमंत्री ने 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती पट्टिका का अनावरण भी किया

 

पूर्ण राज्यत्व दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 49 वर्षों के दौरान राज्य ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है, जिसका श्रेय राज्य के लोगों के सक्रिय समर्थन और सहयोग तथा पूर्व की सरकारों के सक्षम नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल ने राज्य का दर्जा प्राप्त किया, तो राज्य में सड़कों की लंबाई 7740 किलोमीटर थी और साक्षरता दर 31.3 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि राज्य में 4963 शैक्षणिक संस्थान और 482 स्वास्थ्य संस्थान थे और केवल 2944 गांवों में बिजली की सुविधा थी। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज राज्य में 37207 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है और कुल 3226 में से 3128 पंचायतें सड़कों से जुड़ी हुई हैं।

 

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने 27 दिसंबर, 2019 को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे किए। राज्य सरकार ने अभिनव और नई कल्याणकारी तथा विकासोन्मुखी योजनाएं आरम्भ करके राज्य के सभी क्षेत्रों और वर्गों को इनका लाभ प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में वर्तमान राज्य सरकार ने बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस पहले निर्णय से 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए है और वर्तमान में 2,63,798 वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही हैं।

 

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए जनमंच के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं और 3 जून, 2018 के पहले जन मंच के आयोजन से अब तक 181 जन मंच कार्यक्रम राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया और शेष शिकायतों को कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को तुरंत भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार को जनता के करीब लाने और नागरिकों की अधिकांश समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर करने के लिए राज्य में मुख्य मंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 शुरू की गई है।

 

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक सरकाघाट कर्नल इंद्र सिंह, विधायक झंडूता जेआर कटवाल, विधायक बिलासपुर सदर सुभाष ठाकुर, विधायक घुमारवीं राजिंद्र गर्ग, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और आरआर कौंडल, मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल, निदेशक सूचना और जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।