शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर तीन कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत 4 जनवरी को प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर एक रिटर्निंग अधिकारी एवं 7 जनवरी को द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। 

 


 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दया शंकर असवाल, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी मनोहरपुरा शाहपुरा को मतदान संख्या 14 में रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर 4 जनवरी 2020 को प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन वे अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार श्री रामनारायण यादव, व्रिष्ठ अध्यापक, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय निठारा, शाहपुरा जयपुर को मतदान  संख्या 100 में एवं श्री सज्जन सिंह कुल्हार, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू को मतदान संख्या 63 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर 7 जनवरी 2020 को द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रवानगी हेतु भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय सीकर रोड जयपुर में उपस्थिति होने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन ये दोनों भी द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे पंचायत आम चुनाव 2020 प्रक्रिया के संचालन में बाधा एवं निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही एवं घोर उदासीनता का द्योतक मानते हुए असवाल को 4 जनवरी को प्रथम प्रशिक्षण में एवं श्री यादव एवं श्री कुल्हार को 7 जनवरी को द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इस अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने एवं संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।