सोमवार, 27 जनवरी 2020

उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्तर पर 22 सम्मानित संभागीय आयुक्त एवंं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने किया झण्डारोहण...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रातः 8.15 बजे एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने रविवार को जिला कलक्टे्रट जयपुर के भवन पर प्रातः 7ः45 बजे झण्डारोहण किया एवं राष्ट्रगान के गायन के साथ सभी ने समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर जयपुर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए 22 लोगोंं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला कलक्टे्रट एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी गण, पुलिस एवं सिविल डिफेंस के जवान एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

 

इनको मिला सम्मान

 

मोहित शर्मा, छात्र, कु.दिव्या शर्मा छात्रा, गौरव राठी वनपाल, राजकिशोर योगी सहायक वनपाल, हेमराज मीणा सहायक उप निरीक्षक, रतनदीप बापट, हैड कान्स्टेबल, रवि वर्मा, वरिष्ठ सहायक कलक्टे्रट, ओमप्रकाश यादव कनिष्ठ सहायक, नेहा खण्डेलवाल, खिलाड़ी, कु0इनाया खान छात्रा, ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, सुरेश कुमार दाधीच जिला परिषद, गोपाल लाल शर्मा जिला परिषद, श्री राजेन्द्र कुमार नागा, समाज सेवक, विदुषी राज शर्मा छात्रा कथक, सानिका सिंह कठपुतली कलाकार, ईशाक मोहम्मद कलक्टे्रट, इनाया फाउण्डेशन संस्था, मनोज नगर निगम, लेखराज नगर निगम, नागरिक सुरक्षा टीम, हरिमोहन जांगिड़ कलाकार एवं अनिल कुमार कौशिक पत्रकार।