शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

पृथ्वीराज नगर योजना फरवरी माह में लगाए जाएंगे नियमन शिविर...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकांत ने शुक्रवार को जेडीए के चिंतन सभागार में जोन उपायुक्तों एवं अधिकारियों निर्देश दिए कि पृथ्वीराज नगर योजना में फरवरी माह में नियमन शिविर लगाए जाएंगे। इसलिए नियमन शिविर पूरी पारदर्शिता के साथ-साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी तैयारिय शीघ्र पूरी कर लें।

 

रविकांत ने सभी जोन उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों से शिविरों में आनेे वाली समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि नियमन शिविर पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किये जावें। जिससे पृथ्वीराज नगर के बाशिंदो को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

 


 

जेडीसी ने बताया कि नियमन शिविर में आने वाले आवेदन ऑनलाईन लिए जाएंगे। इसके लिए जेडीए स्तर से शिविर स्थल पर ऑनलाईन आवेदन के लिए निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को शिविर के लिए सभी तैयारियॉ समय पर पूरी करने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने बैठक में बताया कि संस्थानिक, व्यावसायिक एवं आवासीय पट्टा देने के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है।

 

बैठक में जेडीए सचिव अर्चना सिंह, निदेशक वित्त आदित्य कुमार पारीक, निदेशक आयोजना आर.के. विजयवर्गीय, अतिरिक्त आयुक्त सर्वश्री राजीव जैन, गिरीश पाराशर एवं अवधेश सिंह, संबंधित उपायुक्त एवं उप रजिस्ट्रार नवल किशोर मीना सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।