गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

बिना अनुमति शराब की बिक्री दिल्ली सरकार ने गंभीरता से लिया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली में कुछ जगहों पर बिना अनुमति शराब की बिक्री किए जाने की खबरों को दिल्ली सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है।



सरकार ने ऐसे होटलों, क्लबों एवं शराब की दुकानों को राजधानी में लॉकडाउन के दौरान शराब की बि​क्री करने को लेकर चेतावनी दी है। आबकारी विभाग को पता चला है कि कुछ प्रतिष्ठान अपने परिसर से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने यह चेतावनी जारी की है।


आबकारी आयुक्त रवि धवन ने कहा कि जिन क्लबों, होटलों, रेस्त्राओं, थोक विक्रेताओं एवं शराब की दुकानों के पास लाइसेंस है, उन्हें अगले आदेश तक लॉक​डाउन के दौरान गैर कानूनी तरीके से शराब की बिक्री को लेकर चेतावनी दी जाती है। रवि धवन ने आदेश में कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनमें लाइसेंस रद्द करना एवं ब्लैकलिस्ट में डालना शामिल है।