गुरुवार, 14 मई 2020

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, सघनता से हो रही है चेकिंग...

संवाददाता : देहरादून/खटीमा उत्तराखंड 


      उत्तराखंड में आ रहे प्रवासी प्रदेशवासियों में से जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले की यूपी से लगी सीमा पर बने चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आने वाले हर व्यक्ति की सघनता से चेकिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कर संदिग्ध लक्षण आने पर  क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।


पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्ती और बड़ा दी गयी है।  एक पॉजिटिव खटीमा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था, जो खटीमा के चकरपुर का रहने वाला था। खटीमा में कोरोना  पॉजिटिव मिलने के कारण खटीमा में यूपी से लगे बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा काफी सख्ती कर दी गई है।यूपी बॉर्डर से खटीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघनता से चेकिंग की जा रही है साथ ही वाहन चालक और वाहन में बैठी सभी सवारियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।



साथ ही उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की हिस्ट्री भी जानी जा रही है साथ ही हॉटस्पॉट से आने वाले हर व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।वही यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे डॉक्टरों द्वारा उत्तराखंड में आ रहे लोगों को केंद्र सरकार द्वारा इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए भेजी गई दवाई अल्सेनिक अल्बम -30 को भी वितरित किया जा रहा है। यूपी बॉर्डर पर तैनात डॉक्टर संदीप का कहना है उनके द्वारा बॉर्डर पर हर आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। संदिग्ध हिस्ट्री या लक्षण आने पर उनको आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।


साथ ही शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाई भी दी जा रही है। वही खटीमा के चकरपुर से होकर चम्पावत सीमा में प्रवेश करने से पहले भी कड़ी जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ रहा है।