सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

अर्थव्यवस्था लौट रही है पटरी परः वित्त मंत्रालय

संवाददाता : नई दिल्ली


      वित्त मंत्रालय ने कहा कि सितंबर में आए आंकड़ों से इस बात के संकेत मिले हैं कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। कोविड-19 के चलते देशवासियों के सामने खड़ी हुई समस्याओं और परेशानियों को कम करने के लिए सरकार और कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।


मंत्रालय ने कहा कि पिछले छह महीनों के दौरान दुनिया समेत भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है।केंद्र सरकार ने सभी  हितधारकों, नागरिकों और अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वित्तीय मदद के साथ कई राहत पैकेज समेत सभी आवश्यक कदम उठाए ताकि मांग और आपूर्ति बनी रहे और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके।



मंत्रालय ने कहा, सरकार के इन कदमों का असर दिखने लगा है। सितंबर में आए आंकड़े से आर्थिक वृद्धि के विश्वसनीय संकेत मिले हैं। सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 95,480 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साले के दौरान समान अवधि से चार फीसदी अधिक है। वहीं ढुलाई राजस्व में 13.5 फीसदी, ऊर्जा खपत में 4.2 फीसदी के साथ ही ट्रैक्टर बिक्री, पैसेंजर व्हीकल, पीएएमआई विनिर्माण, आठ मुख्य उद्योग इंडेक्स समेत कई क्षेत्रों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  


यह सब विश्वास दिलाता है कि कोविड -19 के प्रभाव को कम करने का मंत्रालय का प्रयास अर्थव्यवस्था को तेजी से ठीक करने की दिशा में सही रास्ते पर है।