बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

बद्रीनाथ धाम में स्थानीय व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों एवं हक-हकूकधारियों के साथ बद्रीनाथ महानिर्माण योजना को लेकर बैठक की...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

पर्यटन-धर्मस्व एवं संस्कृति सचिव दिलीप जावलकर ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम में स्थानीय व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों एवं हक-हकूकधारियों के साथ बद्रीनाथ महानिर्माण योजना को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोगों की आपत्तियों एवं शंकाओं का निवारण किया। बताया कि महानिर्माण योजना के लिए 424 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।

इससे बद्रीनाथ धाम में सुविधाओं में वृद्धि होगी। योजना पर तीन चरणों में काम होगा। पहले चरण में शेष नेत्र एवं बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, दूसरे चरण में बद्रीनाथ धाम परिसर व आसपास का सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण एवं तृतीय चरण में शेष नेत्र से बद्रीनाथ मंदिर तक आस्था पथ निर्माण प्रस्तावित है। बैठक के बाद उन्होंने मंदिर के निकटवर्ती स्थानों का भी निरीक्षण किया।