मंगलवार, 10 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री से झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की...

 संवाददाता : रांची झारखंड

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से जनगणना 2021 के जनगणना प्रपत्र में "आदिवासी धर्म कोड/कॉलम उपबंध करने के लिए झारखंड विधानसभा में राजकीय संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को अनुशंसा करने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल ने उक्त विषय के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष बिन्दूवार विस्तृत जानकारी रखी एवं अपने सुझाव से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सुझावों पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती गीताश्री उरांव, देव कुमार धान, प्रेम शाही मुंडा, रामचंद्र मुर्मू, तरुण नेताम, देवेंद्र नाथ चाम्पीया, गौरव सिंह पिंगुआ, दिलीप माड़ावी, अंतू तिर्की विजय सिंह नेकी, तेज प्रकाश टोप्पो, अभय भुटकुंवर, कालीचरण बिरवा सहित अन्य उपस्थित थे।