गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

गांवों के विकास को लेकर गंभीरता से काम कर रही सरकार : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से राज्य में पिछले दो वर्ष में 87 नए कॉलेज खोले गए हैं।

चूरू प्रभारी मंत्री बुधवार को जिले के सातड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने सातड़ा के ग्रामीणों की ओर से गांव में सरकारी कॉलेज खोलने के अनुरोध पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने उनका शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं से अवगत कराया। 
 
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के सम्मानित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।चूरू प्रभारी मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं
 
राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने चूरू आए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशीलता से आमजन की समस्याओं का समाधान करें।
 
इस दौरान पूर्व विधायक  मकबूल मंडेलिया ने चूरू क्षेत्र की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं को लेकर प्रभारी मंत्री से चर्चा की। बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुरोध किया। इस दौरान उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, कार्यवाहक जिला कलक्टर राम रतन सौंकरिया, सीईओ श्री आर एस चौहान सहित आमजन भी उपस्थित थे।