शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री ने छात्रों का सकुशल और सुरक्षित स्कूल के लिए सहयोग एवं सहायता के लिए सीड्स एवं हनीवेल के प्रयासों को सराहनीय बताया...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

स्कूल के भवनों के कायाकल्प के साथ ही वहां शिक्षा व सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाकर ही हम छात्रों के वर्तमान के साथ ही भविष्य भी सुरक्षित कर सकेंगे। हमारा राज्य आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी जाना भी समय की ज़रूरत है।

ये विचार मुख्यमंत्री ने गुरूवार सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल सोसायटी (सीड्स) एवं हनीवेल सेफ स्कूल के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। 15 स्कूलों के कायाकल्प के पश्चात् शिक्षा विभाग को सौंपे जाने से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने छात्रों का सकुशल और सुरक्षित स्कूल के लिए आवश्यक सहयोग एवं सहायता के लिए सीड्स एवं हनीवेल के प्रयासों को सराहनीय बताया।